राज्य सरकार का एक और बड़ा कदम, कल सम्मानित होंगे खिलाड़ी

Gov. Will Honor Athletes Tomorrow: उत्तराखंड सरकार, कल यानी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राज्य के खिलाड़ियों को सम्मानित करने जा रही है। कल परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 38वें राष्ट्रीय खेलों (National Games) में पदक जीतने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ियों को नगद इनाम के रूप में कुल 11.69 करोड़ रुपए की धनराशि दी जाएगी। इस समारोह को खास बनाने के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी रखी गई हैं, जिनमें प्रसिद्ध पांडवाज बैंड की परफॉर्मेंस, योगासन और पारंपरिक खेल मलखंब का प्रदर्शन प्रमुख आकर्षण होंगे।

कार्यक्रम में न केवल 38वें नेशनल गेम्स के विजेता बल्कि अलग–अलग राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक लाने वाले 432 खिलाड़ियों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतने वाले उत्तराखंड के 27 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इन सभी खिलाड़ियों को मिलाकर कुल लगभग 22 करोड़ रुपए की नगद पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों के खातों में सीधे प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की जाएगी। 8 से 14 वर्ष के 3900 खिलाड़ियों को 1.75 करोड़ रुपए से अधिक और 14 से 23 वर्ष के 2199 खिलाड़ियों को 3.97 करोड़ रुपए से अधिक की राशि दी जाएगी। यह राशि मई, जून और जुलाई तीन महीनों की संयुक्त किस्त के रूप में जारी की जा रही है, जिससे युवा खिलाड़ियों को अभ्यास और खेल प्रशिक्षण के लिए आर्थिक सहायता मिल सकेगी।

Rupa
Rupa

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.