GST Team Raid The Dehradun Railway Station: जीएसटी की टीम के द्वारा देहरादून रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की गई है। शुक्रवार को जीएसटी डिपार्मेंट की टीम देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंची जिन्हें देखते ही रेलवे स्टेशन पर देखते ही हड़कंप मच गया। आपको बता दें की जीएसटी की टीम के द्वारा ट्रेनों से सामान उतारते वक्त अवैध तरीके से लाया गया सामान पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनों से सामान उतारते समय अधिकारियों ने अवैध तरीके से ले गए 25 नग माल सीज किया है। टीम के द्वारा की जा रही जांच पूरी होने के बाद संबंधित व्यापारियों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। जिसकी जानकारी देते हुए जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर अजय बिरथरे ने बताया कि राज्य कर आयुक्त के निर्देशों के अनुसार छापेमारी की यह कार्यवाही की गई है।