दून में बढ़ता स्वाइन फ्लू का प्रकोप, H1 N1 के दो नए मरीजों की हुई पुष्टि | H1N1 Two Positive Cases In Dehradun

उत्तराखंड (H1N1 Two Positive Cases In Dehradun) में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। राजधानी दून में के दून अस्पताल में h1n1 के दो बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। इन बच्चों को आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है। इन मरीजों में इनफ्लुएंजा ए के सब टाइप की भी जांच की जा रही है, जो स्वाइन फ्लू को प्रेजेंट करता है।

देहरादून के दून अस्पताल के बाल रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर मेजर डॉक्टर गौरव मुखीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों बच्चों की इन्फ्लूएंजा ए की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, जिसके बाद दोनों बच्चों को इन्फ्लूएंजा ए के सब टाइप की जांच की गई। जिसमें दोनों बच्चों में h1n1 सब टाइप पॉजिटिव आया है, जो स्वाइन फ्लू को प्रेजेंट करता है। इन्फ्लूएंजा ए के पॉजिटिव मरीजों में सब टाइप की जांच की जाती है ताकि मरीज को पहचान कर इनफ्लुएंजा ए को फैलने से बचाया जा सके। आपको बता दें कि इन्फ्लूएंजा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है।

जानवरों से नहीं होता इनफ्लुएंजा ए। H1N1 Two Positive Cases In Dehradun

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर की रावत ने जानकारी दी कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने h1n1 संक्रमण को सीजनल इन्फ्लूएंजा की श्रेणी में रखा है। यह संक्रमण किसी पशु या किसी जानवर से किसी इंसान में नहीं फैलता, बल्कि यह मनुष्य से मनुष्य में होने वाला संक्रमण है। यह संक्रमण खांसी जुकाम जैसे रोगों की तरह फैलता है। इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। सामान्य सावधानियां बरतने से इससे बचा जा सकता है।

खुले में ना थूक के खांसते–छीकते समय मुंह पर कपड़ा या रुमाल जरूर रखें भीड़–भाड़ वाली जगह पर जाने से बच्चे गर्म कपड़े पहने सामान्य सर्दी जुकाम जैसे लक्षण होने पर घर पर आराम करें मास्क अवश्य पहनें डॉक्टर की सलाह पर ही दवाई ले हाथ, मुंह और शरीर की सफाई का ध्यान रखें।

यह भी पढ़े |

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की यूपी के सीएम और संत समाज से मुलाकात, राम प्रतिष्ठा समारोह के लिए दी बधाई |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.