आज हल्द्वानी में डाइवर्ट रहेगा रूट, जानिए पुलिस द्वारा तैयार किया गया डायवर्जन प्लान…….

Haldwani Route Diversion: आज उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में रूट डायवर्ट रहेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक की पथ संचलन कार्यक्रम के चलते यातायात पुलिस द्वारा शहर के की मुख्य सड़क सुबह 11:00 से डायवर्ट की गई है।

इन जगहों पर रहेगा रूट डायवर्ट

आपको बता दे हल्द्वानी शहर में पथ संचलन कार्यक्रम किए जाने से सुबह 11:00 बजे से समाप्ति तक शहर की सभी मुख्य सड़क डाइवर्ट रहेंगी। जानिए डाइवर्जन प्लान के बारे में–

  • बरेली रोड से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले वाहन पथ संचलन का लक्ष्मी शिशु मंदिर से एसडीएम कोर्ट तिराहा के बीच होने पर गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर आईटीआई तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
  • रामपुर रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन-पथ संचलन सिंधी चौक से एसडीएम कोर्ट तिराहा के बीच होने पर आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
  • पथ संचलन कालाढुंगी तिराहा से एसडीएम कोर्ट के बीच होने पर कालाढुंगी रोड से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन मुखानी चौराहा, नवाबी रोड से डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
  • पथ संचलन एसडीएम कोर्ट तिराहा से भारद्वाज तिराहा होते हुए ताज चौराहा से सिंधी चौराहा के बीच होने पर तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाईन से ताज चौराहा की ओर के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
  • गोलापुल की तरफ से ताज चौराहा की ओर के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
  • सिंधी चौराहा से ताज चौराहा की ओर के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
  • ओके होटल तिराहा से पटेल चौक की ओर के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
  • पथ संचलन लक्ष्मी शिशु मंदिर से एसडीएम कोर्ट तिराहा के बीच होने पर रामपुर रोड, बरेली रोड से आने वाली सभी प्रकार की बसें होंडा शोरूम तिराहा से तीनपानी बाईपास तिराहा होते हुए गोलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज तक आ सकेंगी। जब पथ संचलन प्रेम टाकीज से भारद्वाज तिराहा से ताज चौराहा होते हुए सिंधी चौराहा के मध्य होगी तब सभी बसें सिंधी चौराहा होते हुए सीधे रोडवेज तक आ सकेंगी।
  • रोडवेज, केमू स्टेशन से पर्वतीय क्षेत्र, रामपुर रोड, बरेली रोड की ओर जाने वाली सभी प्रकार की बसे पथ संचलन का प्रेम टाकीज से ताज चौराहा के मध्य होने पर रोडवेज पश्चिमी गेट से होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
ये भी पढ़े:  राज्य में गुलदार की वीडियो आने आने के बाद मचा हड़कंप, लोगो में बना दहशत का माहौल | 4 Leopard's roaming in Jim Corbett National Park video gets viral

यह भी पढ़ें

हल्द्वानी हत्या मामले में बड़ी अपडेट, फरार आरोपी गिरफतार, 24 बीघा जमीन……

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.