बीते कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश ने उत्तराखंड (Heavy Rain Creates Chaos) के पहाड़ी इलाकों में हाहाकार मचा दिया है पौड़ी के कोटद्वार नजीबाबाद हाईवे पर पहाड़ी से मलबा आने से हाईवे बंद हो गया है जिसके चलते सड़क के दोनों और लंबा जाम लग गया है।
NH534 मलवे के कारण हुआ बंद | Heavy Rain Creates Chaos
पहाड़ी से लगातार नेशनल हाईवे 534 पर कोटद्वार दुगड्डा के बीच मलबा आने के कारण हाइवे को रात 8:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक बंद कर दिया गया है। पौड़ी के जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने बताया कि दुगड्डा कोटद्वार के बीच 8 किलोमीटर के एरिया में करीब 35 जगहों पर पहाड़ी से मलबा आ रहा है, जिसको देखते हुए जेसीबी और पोकलैंड मशीन वहां पर समय पर तैनात किए जाने की निर्देश दिए गए हैं, जबकि रात में सड़क पर ट्रैफिक बंद किया गया है।
IMD ने इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी |Heavy Rain Creates Chaos
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कुमाऊं मंडल के नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि राजधानी देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ-साथ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में सफर करने वाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
यह भी पढ़े |
भारी बारिश बनी मुसीबत, 1 घंटे की बारिश से यातायात हुआ प्रभावित, भीमताल की सड़के तालाब में हुई तब्दील