Heavy Rain Red Alert In Dehradun By IMD: उत्तराखंड में लगातार मौसम अपना कहर दिखा रहा है। बीते तीन दिनों में उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश देखने को मिल रही है।सोमवार रात देहरादून में आई भारी तबाही के बाद मौसम विभाग ने मंगलवार को पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट जारी किया है।
आज यानी 16 सितंबर को सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। जिसमें देहरादून में भारी बारिश का रेड अलर्ट और चमोली, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, अन्य जिलों में भी भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।
इसके अलावा आने वाले दिनों की बात करें तो मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि आगामी 21 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं, भारी बारिश के चलते देहरादून मार्ग पानी वाला बैंड के निकट भूस्खलन हो गया है। जिससे देहरादून–मसूरी मार्ग बंद हो गया है।
इसके साथ ही देहरादून में भारी बारिश और मची तबाई को देखते हुए प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी शासकीय, गैर शासकीय और निजी स्कूलों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों में आज अवकाश घोषित कर दिया है। हालांकि यह आदेश केवल छात्रों के लिए होगा, जबकि शिक्षक और कर्मचारी सामान्य रूप से स्कूल आएंगे।

