Heavy to Very Heavy Rain Alert In Uttarakhand: उत्तराखंड में लगातार चल रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते मौसम विभाग ने सोमवार को भी राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 4 अगस्त को एक बार फिर सुबह से ही उत्तराखंड का मौसम बिगड़ा हुआ है। मौसम विभाग ने राज्य के 3 जिलों में नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलो में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही अन्य जिलों में भी भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है। विभाग के अनुसार खराब मौसम प्रदेशभर में 5 अगस्त तक जारी रह सकता है।
इसके अलावा, विभाग के निदेशक रोहित थपलियाल ने पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा फिलहाल टालने की सलाह दी है, क्योंकि भूस्खलन और सड़कों पर मलबा आने की आशंका बनी हुई है।
वहीं, भारी बारिश को देखते हुए देहरादून में जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी, लेकिन यह आदेश समय पर स्कूलों तक नहीं पहुंच सका। नतीजतन कई बच्चे तेज़ बारिश में स्कूल पहुंच गए, जहां से उन्हें बसों के माध्यम से वापस घर भेजा गया। इसके साथ ही, देहरादून सहित अन्य मैदानी इलाकों में आज तेज बारिश के साथ 40–50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और बिजली चमकने की भी आशंका जताई गई है।
