Helpline No. For 2 Dhams : यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में जल्द मिलेगी जाम से राहत, प्रशासन ने बनाया यह प्लान, जारी किए हेल्पलाइन न०, 24 घंटे मिलेगी जानकारी

देवभूमि (Helpline No. For 2 Dhams) में चार धाम यात्रा शुरू होते ही तीर्थ यात्रियों को लंबे जाम से जूझना पड़ रहा है जिससे निजात पाने के लिए प्रशासन की ओर से नया प्लान बनाया गया है गंगोत्री और गंगोत्री धाम में आने वाले तीर्थ यात्रा की मदद के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

आपदा और पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर 24 घंटे दोनों धामों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। साथ ही कंट्रोल रूम की मॉनीटरिंग भी वरिष्ठ अफसर को दी गई है, ताकि तीर्थ यात्रियों की हर समस्या का तुरंत निदान किया जा सके।

यमुनोत्री और गंगोत्री के तीर्थ यात्रियों के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि यमुनोत्री और गंगोत्री धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए शासन पूरी तरह मेहनत कर रहा है। तीर्थ यात्रा को दोनों धामों की सड़क, मौसम की स्थिति से लेकर अन्य महत्वपूर्ण जानकारी सही और समय पर मिले इसके लिए जिला आपदा परिचालन केंद्र और जिला पुलिस कंट्रोल रूम के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। Helpline No. For 2 Dhams

इन नंबरों पर तीर्थ यात्री धामों से जुड़ी किसी भी जानकारी और समस्या का समाधान पा सकते हैं कंट्रोल रूम में 24 घंटे तीर्थ यात्रा को समाधान की जानकारी दी जाएगी उन्होंने यात्रा रोड पर तैनात सभी नोडल और विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी समस्या का निदान समन्वय बनाकर करें तीर्थ यात्रा को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाए। Helpline No. For 2 Dhams

ये भी पढ़े:  RTA Dehradun : अगर गाड़ी में नहीं है GPS तो जरूर पढ़े यह खबर, बिना जीपीएस की गाड़ियों को घंटाघर के पास किया गया बैन, कुछ संगठन ने किया विरोध |

इन हेल्पलाइन नम्बर पर मिलेगी मदद | Helpline No. For 2 Dhams

जिला आपदा कंट्रोल रूम-01374-222722, 222126

टोल फ्री नम्बर-1077

मोबाइल-7500337269

व्हाट्सएप-7310913129

पुलिस कंट्रोल रूम-9411112976, 8868815266

यह भी पढ़े |

नेताला से गंगोत्री धाम मार्ग अब प्लास्टिक नियंत्रित क्षेत्र घोषित, क्यूआर कोड के बिना नहीं होगी बिक्री

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.