सुहाने मौसम और वीकेंड के चलते पैक हुआ Nainital, पार्किंग समस्या को लेकर तैयार प्रशासन |

Nainital या सरोवर नगरी में पर्यटकों की भीड़ उमरानी शुरू हो गई है वीकेंड के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर होने के कारण छुट्टियां लंबी हो गई है जिसके चलते नैनीताल में कई होटल एडवांस में बुक हो गए हैं सैलानियों की अमर भीड़ बढ़ने से नगर में चहल-पहल भी पड़ गई है कारोबारी को उम्मीद है कि नए साल तक यही सिलसिला जारी रहेगा। शुक्रवार को यहां राज भवन, स्नोव्यू, केव गार्डन, हिमालय दर्शन करने चिड़ियाघर, वॉटरफॉल और हनुमानगढ़ में सैलानियों पहुंचे।

Nainital में इस साल व्यापारियों है बंपर व्यापार की उम्मीद


Nainital में सैलानियों के आने से पर्यटक की समस्या भी बढ़ जाती है। शुक्रवार को नगर के पार्किंग भी पर्यटकों की गाड़ी से पेट नजर आए। होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन केपीआरओ रुचिरा के मुताबिक क्रिसमस और नए साल में वीकेंड होने की वजह से बंपर बिजनेस होने की उम्मीद है देखने के लिए हनुमानगढ़ पहुंच रहे हैं। Nainital के समीप भारती और अन्य पर्यटन स्थलों में भी पर्यटक चहल-पहल दिखा रहे हैं। मुक्तेश्वर, रामगढ़, भवाली, कैंची धाम, सातताल, पैंगोट और भीमताल में भी सैलानी पहुंच रहे हैं।

Nainital में पार्किंग फुल होने पर गाड़ी रोके जाने का हो रहा विरोध

मां नयना देवी व्यापार मंडल ने कृष्ण क्रिसमस और नए साल पर नगर की पार्किंग 100 प्रतिशत फुल होने के बाद ही पर्यटक की गाड़ियों को रोकने की मांग की है। इस विषय में शुक्रवार को संगठन की ओर से को सिटी विभा दीक्षित को ज्ञापन भी भेजा गया। अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि पुलिस प्रशासन एक क्रिसमस और नए साल के चलते नगर की 70 प्रतिशत पार्किंग भरने पर पर्यटक वाहनों को रोकने का निर्णय लिया है जो सही नहीं है। जिस पर को सिटी विभा दीक्षित ने भरोसा दिया है कि ज्यादा से ज्यादा वाहनों को पार्किंग उपलब्ध कराई जाएगी।

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर कथित तौर पर पत्नी को पीटने और दुर्व्यवहार करने का आरोप है

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.