IMA POP : भारतीय सेना को मिले 355 ऑफिसर, विदेश के 39 जवान भी हुए पास

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (IMA POP) में आज भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, जिसमें पास आउट होकर आज 355 युवा भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इसके साथ ही विदेशी मित्र राष्ट्रों के 39 कैडेट भी पास आउट हुए जो अपने-अपने देश की सेना में अफसर बनेंगे।

विदेश के 39 जवान भी हुए पास | IMA POP

भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में शनिवार सुबह 154वें नियमित और 137वें तकनीकी ग्रेजुएट कोर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। जिसमें कैडेट चैडवूड ड्रिल स्क्वायर पर कदम ताल करते हुए नजर आए, जबकि उनके परिजन उनका हौसला बढ़ाते रहे। आज हुई पीओपी में भारतीय सेना को 30055 ऑफिसर मिले साथ ही 39 विदेशी कैडेट को मिलाकर पीओपी में कुल 394 कैडेट पास हुए। IMA POP

भारतीय सेना को मिले 355 | ऑफिसर IMA POP

आपको बताने की भारतीय सैन्य अकादमी से पास हुए सभी 355 जवान देश के कोने-कोने में अलग-अलग कोर्स से जुड़कर सेवा देने के लिए जाएंगे। उत्तरी कमांड के जेओसी लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिंद्र कुमार ने परेड के की सलामी ली। इस के दौरान वहां आईएमए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन, डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल अशोक नरेश भी मौजूद रहे। IMA POP

यह भी पढ़े |

उत्तराखंड में जारी है अंधविश्वास, जादू टोने के शक में 1 पूर्व सैन्य अधिकारी ने किया कत्ल, इलाके में मजा हड़कंप

ये भी पढ़े:  Person died In Waterfall In Nainital : 1 युवक डूबता रहा, डूबते दोस्त को छोड़ पहुंचे घर, मृतक के गायब कपड़े और मोबाइल, पुलिस जांच में जुटी
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.