उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (IMA POP) में आज भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, जिसमें पास आउट होकर आज 355 युवा भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इसके साथ ही विदेशी मित्र राष्ट्रों के 39 कैडेट भी पास आउट हुए जो अपने-अपने देश की सेना में अफसर बनेंगे।
विदेश के 39 जवान भी हुए पास | IMA POP
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में शनिवार सुबह 154वें नियमित और 137वें तकनीकी ग्रेजुएट कोर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। जिसमें कैडेट चैडवूड ड्रिल स्क्वायर पर कदम ताल करते हुए नजर आए, जबकि उनके परिजन उनका हौसला बढ़ाते रहे। आज हुई पीओपी में भारतीय सेना को 30055 ऑफिसर मिले साथ ही 39 विदेशी कैडेट को मिलाकर पीओपी में कुल 394 कैडेट पास हुए। IMA POP
भारतीय सेना को मिले 355 | ऑफिसर IMA POP
आपको बताने की भारतीय सैन्य अकादमी से पास हुए सभी 355 जवान देश के कोने-कोने में अलग-अलग कोर्स से जुड़कर सेवा देने के लिए जाएंगे। उत्तरी कमांड के जेओसी लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिंद्र कुमार ने परेड के की सलामी ली। इस के दौरान वहां आईएमए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन, डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल अशोक नरेश भी मौजूद रहे। IMA POP