IMD Issued Rain Yellow Alert In 4 Districts: उत्तराखंड में मौसम विभाग के द्वारा एक बार फिर भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत 5 जिलों के लिए बारिश, वही पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।
आज यानी 4 अक्टूबर को मौसम विभाग में उत्तराखंड के देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और हरिद्वार जिले में बारिश की संभावना जताई है, जिसे देखते हुए विभाग के द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं रविवार से राज्य भर में 2 दिन तक भारी बारिश के आसार हैं।
तो वही बात मौसम विभाग के मान्यता सोमवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून और हरिद्वार में कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और चोटियों पर बर्फबारी ओलावृष्टि और बारिश के तेज दौर होने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और तेज बारिश की आशंका जताई गई है तो वहीं कुछ क्षेत्रों में जो केदार हवाएं चलने के भी असर है।
