IMD Issues Heavy Rain Yellow Alert: उत्तराखंड में मानसून जाते-जाते भी जमकर बरस रहे हैं एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है मौसम विज्ञान के द्वारा आज भी देहरादून समेत कई जिलों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी है।
मौसम विभाग के द्वारा दिए जानकारी के अनुसार आज यानी 3 अक्टूबर को देहरादून समेत नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले की कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है, जिसके चलते आईएमडी के द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं अन्य जिलों में भी हल्के बारिश होने की संभावना जताई गई है।
आने वाले दिनों में मौसम फिर करवट बदल सकता है। उत्तराखंड में 5 से 8 अक्टूबर तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है तो वही 6 और 7 अक्टूबर को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने देहरादून नैनीताल, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर में झमाझम बारिश के साथ कई इलाकों में होली गिरने और बिजली के खड़कने का खतरा जताया है जिसको देखते हुए जनता से सावधान रहने की अपील की गई है।
