Mussoorie: ITBP को मिले 36 जांबाज अफसर, मसूरी में गूंजा परेड का जोश…

ITBP Passing Out Parade 2025: सोमवार को मसूरी में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। जिसमें भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) को आज 36 नए जवान अफसर मिल गए हैं। ये सभी अफसर मसूरी में पासिंग आउट परेड के बाद बल में शामिल हो गए हैं।

कड़ी ट्रेनिंग के बाद तैयार

आपको बता दें, इन अफसरों ने एक साल तक काफी कठिन ट्रेनिंग ली। जिसमें उन्हें हथियार चलाना, युद्ध की रणनीति, कानून, मानचित्र पढ़ना, फिजिकल ट्रेनिंग जैसी कई जरूरी चीजें सिखाई गईं।

आपको बता दें, इन 36 अफसरों में 27 सहायक सेनानी (G.D.), 1 सीनियर डॉक्टर अफसर और 8 मेडिकल अफसर हैं, जिसमें 4 महिला डॉक्टर अफसर भी शामिल हैं।

देश सेवा की शपथ ली

पासिंग आउट परेड के दौरान सभी अफसरों ने संविधान और देश की सेवा की शपथ ली। आपको बता दें, आईटीबीपी के अपर महानिदेशक (वेस्टर्न कमांड) संजय कुमार चौधरी ने सभी अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि बल की पोस्ट 9,000 से लेकर 18,750 फीट की ऊँचाई पर होते हैं, जहाँ तापमान -45 डिग्री तक गिरता है। इन जगहों पर काम करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि परिस्थितियां बेहद विषम होती हैं।

कई राज्यों से आए अफसर

आपको बता दें, इस बार पासआउट हुए आईटीबीपी अधिकारियों में देश के कई राज्यों से युवा शामिल हुए हैं। हरियाणा से सबसे ज्यादा 7 अफसर हैं, उसके बाद उत्तर प्रदेश से 6, केरल से 4, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली से 3-3, जबकि मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और मणिपुर से 2-2 अफसर शामिल हुए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक और लद्दाख से 1-1 अफसर पासआउट हुए हैं।

सबसे बेहतर प्रदर्शन

इस पासिंग आउट बैच में कई अफसरों ने शानदार प्रदर्शन किया । जिसमें सहायक सेनानी जीडी राहुल कुमार यादव को बेस्ट ऑल राउंड ट्रेनी और आउटडोर ट्रेनी (होम मिनिस्टर सॉर्ड ऑफ ऑनर और डायरेक्टर जनरल कप) दिया गया, सहायक सेनानी जीडी विकास नेगी को बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन (डायरेक्टर एकेडमी कप), जबकि सहायक सेनानी जीडी तरुण बेस्ट इंडोर ट्रेनी (इंस्पेक्टर जनरल कप), सहायक सेनानी जीडी अजय सिंह को सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज (कमांडेंट कॉम्बैट विंग अवॉर्ड), और सहायक सेनानी डॉ. एलन सेबेस्टियन मेडिकल अफसरों में सबसे बेहतरीन ट्रेनिंग करने वाले अफसर बने।

Rupa
Rupa

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.