JCB Action On Encroachment: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से अतिक्रमण से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सड़क किनारे हो रहे अवैध कब्जे पर जल्द ही प्रशासन जेसीबी चलाने जा रहा है। अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन के द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है। नवनियुक्त डीएम सविन बंसल के निर्देशों के बाद सोमवार को एसडीएम सदर और कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ ने कड़ी कैंट के टपकेश्वर क्षेत्र में सड़क किनारे अतिक्रमण को चिन्हित किया।
52 भावनाओं को किया गया चिन्हित
देहरादून डीएम सविन बंसल के निर्देशों के बाद चिन्हिकरण कि यह कार्यवाही टपकेश्वर मंदिर से गढ़ी कैंट चौक तक की गई है। सोमवार 7 अक्टूबर को 52 भावनाओं और प्रतिष्ठानों को प्रशासन के द्वारा चिन्हित किया गया है। आपको बता दें कि प्रशासन के द्वारा चिन्हीकरण की यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। इसी के साथ ही चिन्हित किए गए प्रतिष्ठानों के मालिकों को सड़क पर किए गए अतिक्रमण को खुद ही हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
डीएम के निर्देशों के बाद जारी कार्यवाही
चिन्हिकरण की की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए एसडीएम सदर हरिगिरि ने बताया कि “सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही प्रशासन के द्वारा जारी रहेगी। इसके क्रम में सड़क पर भवन और प्रतिष्ठा मालिकों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है। जिसके बाद सभी चिन्हित मालिकों को नोटिस भेजा जाएगा। नोटिस दिए जाने के बाद ही सड़क पर किए गए अतिक्रमण की ध्वस्तीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी।”
यह भी पढ़ें |
एक्शन में नवनियुक्त डीएम, कोरोनेशन अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अस्पताल प्रबंधन में मचा…..
चीन सीमा पर शहीद हुए देहरादून के जवान, 27 जुलाई को देहरादून पहुंचेगा पार्थिव शरीर, क्षेत्र में छाई……