Jhandeji Mela Dehradun Starting Date: श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के द्वारा हर वर्ष आयोजित कराए जाने वाला झंडा मेला इस साल 19 मार्च से शुरू होगा। ध्वज दंड पर गिलाफ चढ़ाने की प्रक्रिया और पूजा के बाद शाम 5:00 बजे दरबार साहिब के देवेंद्र दास महाराज के द्वारा झंडा जी का आरोहण किया जाएगा जिसके लिए दरबार साहिब में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि 19 मार्च को सुबह से ही पुराने झंडे जी को उतारने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस वर्ष नए ध्वज दंड के साथ झंडे जी का आरोहण किया जाएगा। आपको बता दें कि नए ध्वज दंड को दूधली के जंगल से लाकर श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बॉम्बे बाग परिसर में रखा जाएगा। हर तीन वर्ष में झंडा जी के ध्वज दंड को बदलने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है बीते शनिवार को पंजाब से देहरादून पहुंचकर कारीगर और श्रद्धालु ध्वज दंड को तरसते में लगे हुए हैं।
झंडे जी मेले में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में देश-विदेश की संगत पहुंचती हैI आपको बता दें मेले की तैयारी और संगत के ठहरने की व्यवस्था को लेकर पहले प्रबंधन समितियां तैयारी में जुटी हुई है, धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत 8 मार्च से हो जाएगी। झंडे की मेल आयोजन को लेकर दरबार साहिब के मुख्य व्यवस्थापक मधुसूदन सेमवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही बैठक होगी जिसमें मेल संबंधी कार्यक्रमों पर चर्चा कर उन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा। संगत के ठहरने की व्यवस्था सभी एसजीआरआर स्कूल, धर्मशालाओं के अलावा होटल में भी की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि इन दोनों दरबार साहिब परिसर में रंग रोगन और सजावट के कार्य किया जा रहे हैं।
जानें क्या रहेगा झंडेजी मेले का कार्यक्रम
- 08 मार्च: दरबार साहिब के प्रतिनिधि सुबोध उनियाल पंजाब की पैदल संगत के लिए बिहलौलपुर (पंजाब) के महंत वियन्तदास के नाम का हुक्मनामा दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज के हस्ताक्षर कराकर बड़गांव (पंजाब) ले जाएंगे।
- 10 मार्च: दरबार साहिब के सज्जादादीनशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज पैदल संगत के स्वागत के लिए अराईयांवाला (हरियाणा) प्रस्थान करेंगे। झंडा चढ़ाने के बाद संगतों को आशीर्वाद देकर वापसी।
- 11 मार्च : पैदल संगत का जत्था श्री गुरु राम राय इंटर कालेज सहसपुर पहुंचेगा। जहां भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण कर उनका स्वागत किया जाएगा।
- 12 मार्च : पैदल संगत कांवली होते हुए श्री दरबार साहिब पहुंचेगी। दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज की अगुआई में दर्शनी गेट पर परंपरानुसार पैदल संगत का स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही संगत के दरबार साहिब पहुंचने का सिलसिला शुरू होगा।
- 16 मार्च: दरबार साहिब परिसर में गिलाफ सिलवाई का कार्य। नए ध्वजदंड को ढोल नगाड़े के साथ एसजीआरआर बाम्बे बाग से दरबार साहिब लाया जाएगा।
- 18 मार्च: दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज का आशीर्वाद लेने के बाद शाम को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के पूर्वी संगत की विदाई।
- 19 मार्च: सुबह आठ से नौ बजे के बीच झंडेजी को उतराने का कार्यक्रम। सुबह 10 बजे से गिलाफ चढ़ाने की प्रक्रिया। दोपहर एक बजे सनील गिलाफ चढ़ाया जाएगा। शाम चार से पांच बजे के बीच दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज झंडेजी का करेंगे आरोहण।
- 20मार्च : दरबार साहिब में दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज का आशीर्वाद लेने के साथ झंडेजी पर माथा टेकेगी संगत।
- 21 मार्च: दरबार साहिब से सुबह 7:30 बजे शुरू होगी नगर परिक्रमा। विभिन्न जगहों पर स्वागत। पैदल संगत और पंजाब के श्रीमहंतों व मसंदो को पगड़ी व प्रसाद वितरित किया जाएगा विदा।
- 06 अप्रैल: रामनवमी के दिन मेले का समापन

