उत्तराखंड में (Job Alert In Uttarakhand) इस साल स्वास्थ्य विभाग में 10 हजार पदों पर भारती की जाएगी। फार्मासिस्ट और टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती वरिष्ठता के आधार पर की जाएगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के हजार गांव के सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी बन चुकी है। इन गांव की सूचना केंद्र सरकार को दे दी गई है और जल्दी इन गांवों को आयुष्मान गांव करार दिया जाएगा।
गुरुवार को सर्वे चौक के आईटीडीए सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ रावत ने कहा कि विभाग में आशा, एएनएम, नर्सिंग के ज्यादातर भर चुके हैं लेकिन अन्य संवाद के करीब 10 हजार पद खाली पड़े हैं। जिनको भरने का इस साल लक्ष्य रखा गया है। इसमें रुद्रपुर और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के 2 हजार पद भी शामिल है।
साथ ही उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के द्वारा लंबे समय से फार्मासिस्ट और टेक्नीशियन भर्ती (Job Alert) वर्ष और मेरिट से करने की मांग की जा रही थी। जिसको देखते हुए अब फार्मासिस्ट और टेक्नीशियन भर्ती भी नर्सिंग भर्ती के तर्ज पर वरिष्ठता से कराई जाएगी।
400 पदों पर हो सकती है भर्ती | Job Alert In Uttarakhand
उत्तराखंड में आईपीएचएस मानकों के अनुसार लैब टेक्नीशियन के 977 पद खाली है। जबकि स्वास्थ्य केंद्रों में फार्मासिस्टों के 300 पद को रद्द कर दिया गया था जो अब दोबारा से बहाल किया जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में भी 100 के करीब पद खाली है। ऐसे में फार्मासिस्ट के भी 400 के करीब पदों पर बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिल सकती है।
प्रमोशन का बैकलॉग फरवरी तक होगा समाप्त | Job Alert In Uttarakhand
समझ में जानकारी देते हुए डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि विभाग में सभी संवर्ग में कर्मचारियों के प्रमोशन का बैकलॉग फरवरी तक खत्म कर दिया जाएगा। लंबे समय से दुर्गम में तैनात 100 नर्सिंग अधिकारियों को सुगम में लाया जाएगा। तो वही नए चुने गए नर्स को दुर्गम में तैनाती दी जाएगी, 15 फरवरी तक सभी चुने गए स्टाफ नर्स को नियुक्ति पत्र भी सौंपे जाएंगे।
डॉक्टर की रिटायरमेंट उम्र में हुआ संशोधन | Job Alert In Uttarakhand
डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए उनकी रिटायरमेंट उम्र 60 से बढ़कर पैसे 65 की जाएगी लेकिन इसका लाभ सिर्फ उन्हें डॉक्टर को मिलेगा जिसे चयन समिति उपयुक्त पाएगी और साथ ही उन्होंने कहा कि कई राज्यों ने विशेषज्ञ डॉक्टर के रिटायरमेंट की उम्र 70 साल भी की है लेकिन इसका उन्हें ज्यादा फायदा नहीं मिला है।