Road Accident On Rispana Pul : रिस्पना पुल पर हुआ बड़ा हादसा, बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, 1 पुलिसकर्मी की मौके पर मौत, घायल अस्पताल में भर्ती

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शनिवार (Road Accident On Rispana Pul) की सुबह हादसे के साथ शुरू हुई। रिस्पना पुल के पास एक बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें कि इस घटना के बाद रिश्ता पर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

बस ने स्कूटी को मारी टक्कर | Road Accident On Rispana Pul

देहरादून में यातायात का एक बड़ा अड्डा कहीं जाने वाले जिसका नाम पुल के पास फ्लाईओवर पर भीषण हादसा हुआ के पास एक बस में स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा पुलिसकर्मी घायल है। आपको बता दें की स्कूटी पर दो पुलिसकर्मी सवार थे, दोनों अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे तभी पीछे से आते हुए एक बस में स्कूटी को टक्कर मार दी।

घायल अस्पताल में भर्ती | Road Accident On Rispana Pul

बस के स्कूटी को टक्कर मारने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद फ्लाईओवर के दोनों और वाहनों के लंबी-लंबी का तर लगता जिससे लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। Road Accident On Rispana Pul

यह भी पढ़ें |

गहरी खाई में गिरने से 1 बाइक सवार की हुई मौत, कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से निकाला गया बाहर, पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Leave a Comment