Kanwar Yatra 2024 : कावड़ यात्रा 2024 को लेकर तैयारियां तेज़, उत्तरकाशी SHO ने बैठक कर कर्मियों को दिए दिशा निर्देश

कावड़ यात्रा इस वर्ष आगामी 22 जुलाई से शुरू होने जा रही है, (Kanwar Yatra 2024 ) जिसको लेकर उत्तरकाशी पुलिस अपनी तैयारी में झुक गई है यात्रा को लेकर देते हुए बुधवार को अधीनस्थों के साथ मीटिंग कर जरूरी है। कावड़ यात्रा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने कावड़ यात्रा रूट पर खाने-पीने की सभी दुकान दुकानों पर मालिकों के नाम लिखने के आदेश दिए हैं जिस पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलिस–ए– इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने इस फैसले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

कावड़ यात्रा 2024 को लेकर तैयारियां तेज़ | Kanwar Yatra 2024

बुधवार को उत्तरकाशी के SHO धरासू ने अधीनस्थों के साथ मीटिंग कर आगामी कावड़ यात्रा को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए। आपको बता दें कि धरासू के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने थाना धरासू पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कावड़ यात्रा के सकुशल संचालन को लेकर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के द्वारा दिए गए आदेशों से सभी पुलिसकर्मियों को अवगत कराते हुए ड्यूटी संबंधी दूसरे जरूरी दिशा निर्देश दिए।

यह दिए दिशा निर्देश | Kanwar Yatra 2024

  • कांवड यात्रा के बीच नजर नगुण बैरियर, धरासू बैंड व स्यासूं में अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुये आपसी समन्वय के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
  • पहाड़ी मार्ग पर सुरक्षा को देखते हुए कांवडियों को वाहनों की छत पर न बैठने देने और लाउडस्पीकर का प्रयोग न करने और कम ध्वनि में लाउडस्पीकर बजाने के सम्बन्ध में कांवडियों को जागरुक करने के निर्देश दिए।
  • मार्ग अवरुद्ध और अन्य आपातकालीन स्थिति में कांवडियों को सुरक्षित स्थान पर रुकवाने के निर्देश दिए।
  • थाना क्षेत्र में लगे भण्डारा स्थलों को समय-समय पर चैक कर उनमें सीसीटीवी कैमरे अथवा सुरक्षा सम्बन्धी अन्य उपायों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
  • व्यवहारिक प्रशिक्षण कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को ड्यूटी सम्बन्धी जरुरी दिशा-निर्देश देते हुए कांवडियों के साथ सभ्य व्यवहार के साथ-साथ उनकी हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिये गये। Kanwar Yatra 2024
ये भी पढ़े:  Uttarakhand Road Show: चिन्यालीसौड़ में मुख्यमंत्री धामी का रोड शो, कहा समर्थन के साथ अबकी बार 400 बार

यह भी पढ़ें |

कावड़ की ऊंचाई तय की गई 7 फीट, डीजे पर रखा जाएगा नियंत्रण, पुलिस द्वारा दिशा निर्देश जारी

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.