आज श्रावण मास के पहले सोमवार पर देश भर (Kedarnath Dham) में बाबा के जयकारे गूंज रहे हैं। वहीं बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए भक्तों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।
भारी संख्या में उमड़ी भीड़ (Kedarnath Dham)
आपको बता दें चारधाम के साथ सावन शुरू होने से भगवान शिव के दर्शन के लिए और भी श्रद्धालु दर्शन करने उमड़ रहे हैं। इस मौके में बाबा केदार के मंदिर में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। केदारनाथ धाम में भी बम- बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं।
पैदल यात्रा कर केदारनाथ पहुंचे भक्त (Kedarnath Dham)
मान्यताओं के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना माना जाता है। इस महीने में भक्त भगवान शिव का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करते हैं। जिसके चलते इस मौके पर भोले बाबा के भक्त केदारनाथ यात्रा के अनुभव भी साझा कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार भक्तों का कहना है कि वह आसानी से पैदल यात्रा कर केदारनाथ पहुंचे हैं। बारिश का मौसम होने से मार्ग पर कठिनाई भी आ रही है मगर वे सभी बाबा केदार का जलाभिषेक कर बेहद खुश हैं।
भोले बाबा के लिए बारिश और ठंड को पार करते श्रद्धालु (Kedarnath Dham)
इसके अलावा श्रद्धालुओं ने सरकार और जिला प्रशासन द्वारा दी गई सुविधाओं और व्यवस्थाओं की भी सराहना की है। जानकारी के लिए बता दें कि धाम में लगातार बारिश हो रही है और बारिश के बाद ठंड भी है, इसके बावजूद भक्त दर्शन के लिए लाइन में लगे हुए हैं। आपको बता दे सावन की शुरुआत आज 22 जुलाई से हो गई है जो की 19 अगस्त 2024 को समाप्त होगा। Kedarnath Dham