Kumaon Commissioner Raid: जल सुविधा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में की गई छापेमारी, चिकित्सकों की अनुपस्थिति ने चढ़ाया कमिश्नर का पारा…….

आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत द्वारा हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में (Kumaon Commissioner Raid) निरीक्षण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी किया गया निरीक्षण।

जल जीवन मिशन के कार्यों का लिया जायज़ा (Kumaon Commissioner Raid)

आज कुमाऊँ मंडल के कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी से हैड़ाखान मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही वे ओखलढूंगा में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छापेमारी के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीण इलाकों में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया।
आपको बता दें कमिश्नर दीपक रावत द्वारा जल जीवन मिशन के तहत अगले महीने तक ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की सुविधा सुचारु करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी किया निरीक्षण (Kumaon Commissioner Raid)

पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बाद कुमाऊं कमिश्नर ओखलढूंगा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जानकारी के अनुसार यहां छापेमारी के दौरान देखा गया कि डॉक्टर महीने में केवल दो दिन ही उपस्थित होते हैं। बाकी पूरे महीने डॉक्टर गायब रहते हैं और डॉक्टर की उपस्थिति वार्ड बॉय द्वारा लगाई जाती है।
यह सब देखने के बाद कुमाऊं कमिश्नर हैरान रह गए और उनका पारा चढ़ गया। इसके बाद उन्होंने तुरंत मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ कई अन्य अधिकारियों को अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया। Kumaon Commissioner Raid

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री धामी ने गैरसैंण में अपनी माता के नाम से लगाया देवदार का पौधा, करीब 4,000 फलदार पौधे भी लगाए गए

ये भी पढ़े:  Healthy Tips For Heatwave : 17 जून तक हीटवेव की चेतावनी जारी, हीटवेव से बचने के लिए करें पौष्टिक आहार का सेवन, फलाहार को बढ़ाए
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.