पर्यटकों को तरसे मसूरी, नैनीताल, 4 दिन की छुट्टी से लगी उम्मीद | Lack of Tourists In Nainital And Mussoorie

उत्तराखंड (Nainital And Mussoorie) में इस बार बर्फबारी कम होने की वजह से इसका सीधा असर पर्यटन कारोबार पर पड़ रहा है। नैनीताल, मसूरी, मुक्तेश्वर, रामगढ़, अल्मोड़ा, रानीखेत, कसार देवी सहित अन्य इलाकों में पर्यटकों की संख्या में 80 प्रतिशत की गिरावट आई है। जिसके चलते सर्दियों में होने वाले पर्यटन कारोबार में भी भारी गिरावट देखी गई है।

जनवरी में उत्तराखंड में अक्सर बर्फ से पहाड़ ढके होते थे पर इस साल मौसम में बदलाव के कारण अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है। नैनीताल समेत कई हिल स्टेशन पर एक बार भी बर्फ नहीं होने से जंगल जल रहे हैं। राज्य के कई जिलों में दिन का तापमान 16 से 18 डिग्री तक पहुंच रहा है तो रात में जबरदस्त पाला गिर रहा है। Nainital And Mussoorie बर्फबारी नहीं होने के कारण अल्मोड़ा में 60 प्रतिशत पर्यटक कारोबार में गिरावट देखी गई है तो वही रानीखेत, कसार देवी बिनसर, दूनागिरी जैसे पर्यटक स्थलों में होटल, रेस्टोरेंट और होमस्टे भी खाली पड़े हैं।

4 दिनों की छूटी ने जगाई उम्मीद | Nainital And Mussoorie

25 जनवरी से 4 दिनों की छुट्टियां शुरू होने जा रही है। 26 जनवरी शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी तो वही उसके बाद शनिवार और रविवार के अवकाश के कारण चार दिन लंबा वीकेंड होने जा रहा है। जिसको देखते हुए पर्यटन विभाग को कारोबार बढ़ाने की उम्मीद है पैसे में बाहरी राज्य से पर्यटकों के उत्तराखंड आने की उम्मीद पड़ गई है।

यह भी पढ़े |

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ संपन्न, पीएम मोदी ने 4 लोगो के साथ की गर्भगृह में पूजा |

ये भी पढ़े:  2 जिलों में बर्फबारी का अलर्ट, तापमान में आएगी गिरावट, IMD ने जारी की जानकारी
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.