Land Law Pass In Vidhan Sabha Uttarakhand: विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन भू कानून पर लंबी चर्चा के बाद विधायक को विधानसभा अध्यक्ष ने पारित किया। भू कानून पर चर्चा के दौरान विपक्ष के द्वारा विधेयक को प्रवर समिति को सौंपने की मांग उठाई गई थी, लेकिन इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए बहुमत से विधानसभा में भू कानून पारित किया गया।
विधानसभा सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य के विकास में भू कानून अहम भूमिका निभा रहा है। इसी को आगे बढ़ते हुए 11 जिलों में भूमि खरीद पर रोक लगाई गई है। जिसके लिए अब शासन स्तर पर अनुमति लेनी अनिवार्य होगी साथ ही सीएम धामी ने कहा कि संशोधित भू प्रबंधन कानून से भू माफिया और भूमिधरों में फर्क करने में आसानी होगी।
प्रवर समिति को सौंपने की मांग
सदन के दौरान भू कानून का विरोध करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने संशोधित भू कानून को प्रवर समिति को सौंपने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि 2018 के बाद भू कानून में संशोधन तेज हुआ है जिससे यह आसान बन गया है और पहाड़ों की जमीन धड़ले से बेची जा रही है। विपक्ष ने सरकार से सवाल उठाते हुए कहा कि 2018 से अब तक तराई से लेकर पहाड़ो तक कितनी जमीन बेची गई है और वह जमीन किन-किन को दी गई है, इसकी जानकारी स्पष्ट की जाए।