देहरादून में गुलदार को लेकर जारी हुआ रेड अलर्ट, भोर ढलने के बाद बाहर जाने से करें परहेज | Leopard Attack Red Alert In Dehradun

राजधानी देहरादून (Leopard Attack Red Alert In Dehradun) में गुलदार के बढ़ते आतंक को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है आपको बता दें कि देहरादून में इस समय 13 गुलदार घूम रहे हैं जो कि इंसानों और जानवरों पर हमला कर रहे हैं।

जारी किए गए रेड अलर्ट में देहरादून के शास्त्रधारा रोड, कैनाल रोड, आईटी पार्क, क्रषाली, दो बच्ची, राजपुर और रायपुर इलाके शामिल है। रेड अलर्ट में जनता से सुरक्षित और सावधान रहने की अपील की गई है। साथ ही अंधेरा होने के बाद बाहर जाने, छोटे बच्चों को लावारिस ना खेलने और पालतू जानवरों को भी लावारिस ना निकलने की हिदायत दी गई है। आपको बता दें कि देहरादून के इन इलाकों में लगभग 13 गुलदार आवारा घूम रहे हैं जो कि लोगों बच्चों और कुत्तों पर हमला कर रहे हैं।

गुलदार को पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरे | Leopard Attack Red Alert In Dehradun

एसडीओ मसूरी डॉ उदयगढ़ में जानकारी दी की बुधवार सुबह भी देहरादून के कुछ जगहों में गुलदार (Leopard Attack) देखने की सूचना प्राप्त हुई थी लेकिन टीम के मौके पर पहुंचने पर वहां गुलदार नहीं था। आपको बता दें कि वन विभाग को गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने की परमिशन दे दी गई है ऐसे में वेटरनरी डॉक्टर आदित्य अरोड़ा के नेतृत्व में एक टीम गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए अगस्त कर रही है ताकि गुलदार को देखते ही उसको बेहोश किया जा सके। इसके अलावा कई जगहों पर पिंजरे भी लगाए गए हैं।

यह भी पढ़े |

4 दिनों के लिए बंद रहेगा मनसा देवी रोपवे, पैदल करनी होगी यात्रा |

ये भी पढ़े:  सीएम धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को दी श्रद्धांजलि, राज्य के तीसरे सीएम के रूप में संभाला था पद
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.