List Of Banned 156 Drugs: पैरासिटामोल समेत 156 दवाइयों पर भारत में लगा प्रतिबंध, यहां देखें पूरी लिस्ट

List Of Banned 156 Drugs: भारत की केंद्र सरकार ने इंसानों के लिए खतरा बन रही कुछ दवाइयों पर प्रतिबंध लगाया है। केंद्र सरकार के द्वारा फिक्स्ड डोज कांबिनेशन (एफडीसी) की लगभग 156 दवाइयों पर प्रतिबंध लगाया है I जिन एफडीसी पर रोक लगाई गई है उनमें एंटीबायोटिक, एंटी एलर्जिक, दर्द, बुखार, सर्दी मल्टीविटामिन समेत कई दवाइयां शामिल है।

2 या उससे ज्यादा एक्टिव फॉर्मेलिटी कल इंग्रिडिएंट्स को एक निश्चित मात्रा में मिलाकर बनाए जाने वाली दवाएं एफडीसी कहलाती हैं। सरकार के द्वारा प्रतिबंध की गई दवाइयां में पैरासिटामोल, ट्रामाडोल, टाॅरिन और कैफीन के कांबिनेशन शामिल है। ट्रामाडोल एक ओपिओइड बेस्ड पेन किलर है। इंडियन फार्मास्यूटिकल एलायंस ने भी सरकार के द्वारा दवाइयां पर प्रबंध किए जाने के फैसले का समर्थन किया है।

यहां देखें पूरी लिस्ट | List Of Banned 156 Drugs

यह भी पढ़े |

जनवरी 2024 से नैनीताल में नशे की हुई बढ़ोतरी, युवक हो रहे चरस और स्मैक के आदि

नशामुक्त देहरादून, नशे के खिलाफ महापंचायत शुरू, जौनसार बावर के लोग हुए शामिल | Anti Drugs Campaign In Dehradun

International Day Against Drug Abuse : विश्व मादक पदार्थ निषेध दिवस 2024, नशे के खिलाफ वैश्विक मुहिम

ये भी पढ़े:  "Cashless Travel: Paytm UPI Now Accepted Internationally"
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.