Lok Sabha Election 2024 Result Out : NDA ने बहुमत से हासिल की जीत, INDIA गठबंधन ने कड़ी टक्कर देकर हासिल की 230 सीट, नीतीश कुमार तय करेंगे किसकी बनेगी सरकार

देशभर में लोकसभा चुनाव की गणना (Lok Sabha Election 2024 Result Out) के बाद एनडीए ने भारी मतों से विजय हासिल की है, हालांकि विपक्षी गठबंधन ने एनडीए को कड़ी टक्कर दी। कई राज्यों में NDA को नुकसान हुआ तो कई राज्य में भाजपा ने उम्मीद से कई बेहतर प्रदर्शन किया। मतगणना के तहत एनडीए को 297 सीट हासिल हुई तो वही इंडिया गठबंधन 230 सीट हासिल करने में कामयाब रहा तो वहीं दूसरी ओर अन्य उम्मीदवारों को 18 सीटों से ही संतोष करना पड़ा।

NDA ने बहुमत से हासिल की जीत | Lok Sabha Election 2024 Result Out

आपको बता दें कि इस वर्ष पूरे देश भर में 543 सीटों पर लोकसभा चुनाव आयोजित किए गए थे, जिसमें 296 सीट हासिल कर NDA ने भारी मतों से जीत हासिल की। उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र में एनडीए को हर का सामना करना पड़ा है। उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान मैं एनडीए भारी मतों से विजय हुए।

नीतीश कुमार तय करेंगे किसकी बनेगी सरकार | Lok Sabha Election 2024 Result Out

लोकसभा चुनाव के नतीजा आने के बाद अब देखने वाली बात यह होगी देश में सरकार किसकी बनती है जहां एक तरफ INDIA गठबंधन ने नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया है, साथ तड़प से संपर्क करने की भी खबरें सामने तो वहीं दूसरी ओर एनडीए के द्वारा भी टीडीपी से संपर्क करने और नीतीश कुमार से संपर्क करने की जानकारी सामने आई है।

आपको बता दें की अगर भाजपा अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा हासिल करने में नाकामयाब होती है तो एनडीए में शामिल जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू सत्ता बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। जेडीयू और टीडीपी फिलहाल 14 और 16 सीटों से आगे चल रहे हैं। Lok Sabha Election 2024 Result Out

ये भी पढ़े:  विशेषज्ञ ठंडी फुहारों और शीतकालीन व्यायाम के सुखद लाभों का खुलासा करते हैं

यह भी पढ़ें |

NDA 297 और INDIA 226 सीट के साथ दोनों पार्टी में चल रही कड़ी टक्कर, इंदौर में NDA बनाम NOTA

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.