Lok Sabha Elections Results Rujhan : लोकसभा चुनाव की गिनती शुरू, देशभर में 275 सीटों के साथ NDA बहुमत से चल रही आगे

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections Results Rujhan) के सातों चरणों के चुनाव खत्म होने के बाद 4 जून को सुबह मतगणना शुरू हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार रुझानों के अनुसार देशभर में NDA 271 सीटों के साथ आगे चल रहा है। INDIA गठबंधन 199 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहा है तो वही अन्य 60 सीटों के साथ चल रहा है।

लोकसभा चुनाव की गिनती शुरू Lok Sabha Elections Results Rujhan

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव की मतगणना 4 जून मंगलवार को सुबह 8:00 से शुरू हो गई है।। शनिवार को अलग-अलग समाचार एजेंसी के द्वारा किए गए एग्जिट पोल के अनुसार देश भर में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है तो वही असली रिजल्ट मंगलवार 4 जून को होने वाली मत करना के अनुसार ही घोषित किया जाएगा।

समाचार एजेंसी के द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल के नतीजे ने भाजपा प्रत्याशियों का उत्साह बढ़ा दिया है तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मंगलवार को होने वाली मतगणना में उलट फेर की उम्मीद लगाए बैठे हैं कांग्रेस के पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी गणेश को दयाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हौसला रखना की बात कही है। उन्होंने कहा उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के लिए एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि एग्जिट पोल से अपना मनोबल गिरने नहीं दे बल्कि 4 जून को होने वाली मतगणनाओ पर नजर बनाए रखें।

मुख्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से चार पर परिणाम काउंटिंग शुरू होने के 5 से 6 घंटे के अंदर परिणाम घोषित किए जाएंगे जबकि एक लोकसभा सीट पर काउंटिंग में थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है। डॉक्टर बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि एक सीट का रिजल्ट म 4:00 से 5:00 तक आ सकता है।Lok Sabha Elections Results Rujhan

ये भी पढ़े:  अपराध पीड़ित योजना के बारे में जनता को करें जागरूक, ACR के संबंध में बनी 4 सदस्य टीम | DGP Abhinav Kumar Form ACR Committee

आपको बता दें की यह अभी गिनती के अनुसार दी गई जानकारी के अनुसार रुझान हैं, और अभी लगातार तस्वीर बदल रही है। Lok Sabha Elections Results Rujhan

यह भी पढ़ें

NDA रचने जा रही इतिहास, एक्जिट पोल के अनुसार इस बार होगी 400 पार, जाने कैसा रहा चुनाव का प्रतिशत

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.