UKSSSC ने जारी किया ऊर्जा निगम में टेक्नीशियन ग्रेड 2 का रिजल्ट, यहां देखें जारी की गई पांचवी सूची | LT Grade 2 Result Issued By UKSSSC

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने जुवेनी एन एल और पिटबुल में टेक्नीशियन ग्रेड 2 विद्युत की भर्ती परीक्षा के परिणाम की पांचवी सूची जारी कर दी है। इस सूची के अंतर्गत 24 जनवरी को अभिलेख सत्यापन किया जाएगा तो वहीं आईटी शिक्षक भर्ती से संबंधित भी एक सूची जारी की गई है आयोग ने इंटरमीडिएट कार्य भर्ती परीक्षा में उम्र की गणना में भी युवाओं को राहत दी है। LT Grade 2 Result Issued By UKSSSC

12 जनवरी 2017 को यह परीक्षा की गई थी कुछ अभ्यर्थी हाई कोर्ट चले गए थे जिसमें न्यायालय के आदेश के तहत यू जे सी एन एल में खाली पड़े पदों के सापेक्ष पांचवी सूची जारी की गई है आपको बता दें कि इस सूची में चुने गए अभ्यर्थियों के लिए आयोग कार्यालय में 24 जनवरी को सत्यापन किया जाएगा सत्यापन के बाद अंतिम चरण चयन परिणाम जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी ने आवेदन के दौरान जो भी दावे किए थे, उससे संबंधित मूल दस्तावेज आयोग कार्यालय लेकर जाने होंगे।

सत्यापन के लिए आयोग ने एक चेकलिस्ट भी जारी की है अगर कोई अभ्यार्थी तय समय पर सभी दस्तावेज नहीं जमा कर सकेगा तो उसे 7 दिन का समय दिया जाएगा। इसके बाद भी जमाना कर न करने पर सीधे भर्ती से बाहर कर दिया जाएगा ।

UKSSSC ने जारी की पांचवी सूची | UKSSSC

पांचवें सूची जारी होने की जानकारी देते हुए UKSSSC के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत दे कहा कि 12 नवंबर 2017 को यह परीक्षा कराई गई थी। जिससे संबंधित कुछ अभ्यार्थी हाई को चले गए थे। आपको बता दें कि आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक एलटी हिंदी अंग्रेजी संस्कृत गणित विज्ञान सामान्य कला व्यायाम गृह विज्ञान वाणिज्य संगीत उर्दू पंजाबी बंगाली विषय के लिखित परीक्षा 8 अगस्त 2021 को कराई थी। अलग-अलग चरणों में जारी मेरिट सूची के आधार पर विभाग को अभ्यर्थियों की चयन सूची भेजी गई थी।

ये भी पढ़े:  PM Modi On Raksha Bandhan 2024: खटीमा आवास में सीएम धामी ने मनाया रक्षा बंधन, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

इसके बाद नियोक्ता शिक्षा विभाग में मंडल स्तर से काउंसलिंग में नदारद अभ्यर्थियों को विषय वार सूचना और आयोग की ओर से पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों की संस्तुतियों के बाद 60% सीधी भर्ती और 10 प्रतिशत विभागीय लिखित परीक्षा के तहत बचे पदों की मेरिट लिस्ट जारी की है इन सभी चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन की जानकारी जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

इंटरमीडिएट स्तरीय भर्ती में उम्र की गणना में मिलेगी राहत | UKSSSC

आयोग ने इस बार इंटरमीडिएट करें भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी किया है 136 पदों के लिए हो रही इस भर्ती में आयोग ने विद्यार्थियों को आयु गणना में रहती है आयोग सचिव एसएस रावत ने बताया की आयु की गणना एक जनवरी 2024 के बजाय 1 जुलाई 2023 के आधार पर की जाएगी साथ ही उन्होंने बताया कि भारती के बाकी नियम पहले की तरह ही रहेंगे।

यह भी पढ़े |

उत्तराखंड को मिले 892 फॉरेस्ट गार्ड, UKPSC ने जारी की सूची |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.