Maharashtra Bhandara Factory Blast: महाराष्ट्र के भंडारा जिले से आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां भंडारा जिले में स्थित आयुक्त कारखाने में एक के बाद एक कई विस्फोट होने की खबर सामने आई है। यह दुर्घटना सुबह करीब 10:30 बजे के समय हुई है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में कई लोगों के घायल होने की जानकारी है।
नागपुर के पीआरओ डिफेंस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बचाव और चिकित्सा दल मौके पर पहुंचकर जिंदा लोगों की तलाश कर रहे हैं। साथ ही बचाव कार्य भी जारी है। जिला के कलेक्टर संजय कोल्टे के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विस्फोट के बाद आयुक्त कारखाने की छत गिर गई जिसके नीचे दबने से कई लोग घायल हो गए हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और मालवा को जेसीबी से हटाने के लिए जुट गई।
जिला कलेक्टर संजय कोल्टे के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विस्फोट की वजह फैक्ट्री में एलटीपी सेक्शन बताई जा रही है। हादसे के दौरान फैक्ट्री में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे जिनमें से तीन को निकाल लिया गया है तो वही पांच लोगों के मौत होने की पुष्टि की गई है।