बजट सत्र का तीसरा दिन, पेश हुआ बजट 2025–26, जानें क्या रहे बजट के मुख्य बिंदु

Main Points Of Budget 2025-26: उत्तराखंड विधानसभा सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू की गई। सदन में आज भेज बजट पेश किया गया है। वित्त मंत्री के द्वारा पेश किए गए बजट में ग्रामीण रोजगार, स्टार्टअप वेंचर, प्रवासी उत्तराखंड परिषद के अलावा कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान दिया गया है।

बजट के दौरान कुछ मुख्य घोषणाएं भी की गई है जिसमें कृषि योजनाओं में बढ़ोतरी और सहकारी बैंकों पर निगरानी, स्कूलों में संसाधनों में सुधार डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा, चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए प्रक्रिया को तेज करना नई, सड़क, पुल, जल आपूर्ति परियोजनाएं और धार्मिक और एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा दिए जाना शामिल है।

जाने क्या रहे बजट के मुख्य बिंदु

इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण और पूंजीगत परिव्यय में 14763 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है जो अब तक सर्वाधिक है

ग्रामीण रोजगार के लिए मत्स्य विभाग की ट्राउट परियोजना के लिए 146 करोड रुपए

यूआईआईडीबी को हरिद्वार ऋषिकेश विकास के लिए 168.33 करोड रुपए का प्रावधान

स्टार्टअप वेंचर फंड 20 करोड़रुपए

प्रवासी उत्तराखंड परिषद एक करोड रुपए

स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के संचालन के लिए 6.5 करोड़

समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन के लिए 30 करोड़ रुपए

स्प्रिंग एंड रिजुवनेशन के लिए 125 करोड रुपए का प्रावधान

भारतीय न्याय संहिता के लिए 20 करोड़

जलवायु परिवर्तन शमन हेतु 60 करोड रुपए

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के लिए 178.83 करोड़ रुपए

9 वीं से 12वीं तक की विद्यार्थियों के निशुल्क पार्टी पुस्तक के लिए 59.41 करोड़

कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों के निशुल्क जूते और बैग की व्यवस्था के लिए 23 करोड़

ये भी पढ़े:  Dead Body Found in Nainital: आज सुबह नैनी झील में मिला 1 शव, लोगों में मचा हड़कंप, चारों ओर सनसनी……

साइंस सिटी और विज्ञान केंद्रों की स्थापना के लिए 26.64 करोड़

उदयमान खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति के लिए 10 करोड़

खेल महाकुंभ के लिए 15 करोड़

रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर के लिए 20 करोड़

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए 60 करोड़

मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के लिए 10 करोड़

पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के लिए 21.60 करोड़

हाउस ऑफ़ हिमालय के लिए 15 करोड़

एप्पल मिशन योजना के लिए 35 करोड़

नंदा गौरा योजना के लिए 157.84 करोड़

कैम्पा योजना के लिए 395 करोड़

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.