Manish Khanduri : कांग्रेस से इस्तीफे के अगले ही दिन बीजेपी में शामिल हुए मनीष खंडूरी, प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता

8 मार्च (Manish Khanduri) को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने वाले मनीष खंडूरी ने आज शनिवार, 9 मार्च को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहे।

कल कांग्रेस से दिया था इस्तीफा | Manish Khanduri

पूर्व सीएम भुवन चंद खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी ने कल ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था जिसके बाद कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है आपको बता दे कि आज मनीष खंडूरी के बीजेपी में शामिल होने के बाद, कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले यह बड़ा झटका माना जा रहा है। मनीष खंडूरी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था।

बीजेपी में शामिल होने के दौरान मनीष खंडूरी ने कहा कि वह राजनीति में किसी निजी कर्म से नहीं आए हैं यह उनका राजनीतिक संघर्ष का रास्ता है साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बाद गढ़वाल सेट जहां छोड़ कर आया हूं, वहां भी अच्छे लोग हैं। लेकिन उत्तराखंड के विकास को बढ़ाने के लिए भाजपा ही सही प्लेटफॉर्म है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं किसी निजी स्वार्थ के लिए बीजेपी का हाथ नहीं थाम रहा हु, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हूं। पीएम मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है और राज्य के विकास में उनका अहम योगदान है। Manish Khanduri

पूर्व सीएम के बेटे है मनीष खंडूरी | Manish Khanduri

मनीष खंडूरी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रिटायर्ड जनरल भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे और वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के भाई है। मनीष खंडूरी पूर्व में पत्रकार भी रह चुके हैं। साल 2018 में उन्होंने फेसबुक ज्वाइन की जिसके बाद 2019 में कांग्रेस पार्टी का हाथ था आपको बता दें कि फेसबुक में अपनी भूमिका से पहले मनीष खंडूरी ने कॉग्निजेंट, टर्नर ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम, बिस्कवेयर सिस्टम, बिजनेस वर्ल्ड पत्रिका और बिजनेस स्टैंडर्ड अखबार के साथ काम किया है। Manish Khanduri

ये भी पढ़े:  Gangotri Highway Update: गंगोत्री हाईवे पर मलबा– बोल्डर आने से चारधाम यात्रा बाधित, 1000 डाक कांवड़िए फसें….......

यह भी पढ़े |

नैनीताल सौंदर्यकरण को लेकर हुआ निरीक्षण, कई खामियां आई सामने, जल्द होगा दुरस्तीकरण का कार्य |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.