Master Plan For Mahakumbh And Mahashivratri: प्रयागराज में आयोजित हो रहे हैं महाकुंभ का समापन महाशिवरात्रि बुधवार यानी कल, 26 फरवरी को होगा। जिसको देखते हुए प्रयागराज की ट्रैफिक मैनेजमेंट में मास्टर प्लान लागू किया है। आपको बता दें कि बुधवार को महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र को मंगलवार से नो व्हीकल ज़ोन घोषित किया गया है।
मास्टर प्लान के तहत आवश्यक सामग्री जैसे दूध, सब्जी, दवा, पेट्रोल, डीजल आदि के वाहनों को छोड़कर अन्य गाड़ियों को शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा। ट्रैफिक मैनेजमेंट के साथ ही शिवरात्रि को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने शिवरात्रि के मौके पर आने वाले कावड़ियों को ध्यान में रखते हुए कावड़ मार्ग को लेकर कमिश्नर एसपी को निर्देश दिए हैं।
कमिश्नर और एसपी को निर्देश देते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि जलाभिषेक वाले मुख्य धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। साथ ही उन्होंने कहा की भीड़ को नियंत्रित करने और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर बनाए रखें।