Medical Student Suicide In Srinagar: उत्तराखंड से एक दुखद घटना सामने आ रही है। उत्तराखंड के श्रीनगर में स्थित मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली पहली ईयर की छात्रा ने हॉस्टल परिसर में आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया।
मृतका छात्र की पहचान आकृति श्रेया निवासी झारखंड के रूप में हुई है। आपको बता दें कि वह अपने हॉस्टल के कमरे में लटकी हुई मिली है। पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिसके कारण आत्महत्या के कारण का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
घटना की खबर जैसे ही कॉलेज प्रशासन को मिली, कॉलेज में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतका के परिजन को भी सूचित कर दिया गया है।

