Monsson Become Havoc In Uttarakhand, IMD issues alert: उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद से ही लगातार मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक लगातार बारिश का सिलसिला जा रही है। जिसको लेकर मौसम विभाग समय-समय पर चेतावनी जारी कर रहा है। इसी क्रम में मौसम विभाग के द्वारा 17 जुलाई के लिए राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश के चेतावनी जारी की गई है।
उत्तराखंड मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह के द्वारा 17 जुलाई को मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए जानकारी दी गई की देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है जिसे देखते हुए विभाग के द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
आपको बता दें कि केवल उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि देश के अधिकतर राज्यों में मानसून कहर बरपा रहा है। कहीं बादल फटने तो कहीं जल भराव की स्थिति पैदा हो रही है। कुछ राज्यों में नदियां उफान पर है जिससे आम लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

