Mool Niwas Adhikar Maharally: गैरसैंण में 1 सितंबर को होगी महारैली, मूल निवास अधिकार की मांग हुई तेज़, प्रदेशभर से लोगो के शामिल होने की उम्मीद

Mool Niwas Adhikar Maharally: उत्तराखंड में एक बार फिर मूल निवास अधिकार को लेकर मांगे तेज हो गई है। जिसको लेकर 1 सितंबर को गैरसैंण में समन्वय संघर्ष समिति की ओर से स्वाभिमान महा रैली आयोजित की जाएगी। इस रैली में राज्य भर से लोग शिरकत करने पहुंचेंगे।

गैरसैंण में 1 सितंबर को होगी महारैली | Mool Niwas Adhikar Maharally

उत्तराखंड के भराड़ीसैंण स्थित गैरसैंण में एक बार फिर मूल निवास को लेकर लोग सड़कों पर उतरने जा रहे हैं। 1 सितंबर को मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के द्वारा गैरसैंण में महा रैली निकाली जाएगी। समिति के संयुक्त संयोजक मोहित धीमरी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में मूल निवास और सशक्त भू कानून लागू किया जाए।

इस मांग को लेकर पिछले काफी समय से मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति आंदोलन कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सशक्त भू कानून और स्थाई राजधानी गैरसैंण को लेकर यह महारैली निकाली जाएगी।

प्रदेशभर से लोगो के शामिल होने की उम्मीद | Mool Niwas Adhikar Maharally

राज्य में मूल निवास भू–कानून समन्वय संघर्ष समिति के द्वारा टिहरी, कोटद्वार, श्रीनगर, देहरादून, हल्द्वानी में स्वाभिमान महारैली का आयोजन पूर्व में किया जा चुका है। अब यह महारैली गैरसैंण में आयोजित होने जा रही है। इस रैली में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें |

नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन की रैली में हुआ पथराव, 10:00 बजे की घटना, कई लोग हुए घायल

16 अप्रैल को मुख्यमंत्री धामी ने जोशीमठ में किया रोड शो, अनिल बलूनी के लिए मांगा समर्थन

ये भी पढ़े:  UKSSC Issues Admit Card : सहायक अध्यापक एलटी के अभियार्थियों के लिए खुशखबरी, सेवा चयन आयोग ने जारी किए एडमिट कार्ड, यहां करें डाउनलोड
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.