रामनगर क्षेत्र के गोदाम में लगी भीषण आग, चारों तरफ मची चीख पुकार….

Nainital Fire Incident Today: नैनीताल के रामनगर क्षेत्र से आज अचानक गोदाम में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। हादसा होने पर चारों ओर चीख पुकार मच गई।

भीषण आग से मची भगदड़

आपको बता दे, आजकल लगातार नैनीताल जिले से आग लगने की खबरें सामने आ रही है। ऐसे में आज रामनगर के मुख्य बाजार कोसी रोड पर स्थित गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे आसपास भगदड़ मच गई। जानकारी के अनुसार, यह गोदाम एक पेंट कारोबारी का है जिसमें भीषण आग लगी।
गोदाम में आग भीषण आग लगने के बाद चारों तरफ भगदड़ मच गई जिससे आसपास के लोग भी अपने घरों से बाहर आ निकले।

कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

वहां मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को तुरंत इसकी सूचना दी इसके बाद दमकल विभाग के दो वाहन मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंचे। आपको बता दे, दमकल कर्मचारियों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आजकल हल्द्वानी शहर में लगातार आग के हादसों की खबर सामने आ रही है।

ये भी पढ़े:  चौकी इंचार्ज को लापरवाही पड़ी महंगी, नैनीताल एसएसपी ने उठाया सख्त कदम
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.