Nainital Tourist Place Tiffin Top Vanished : खत्म हुआ नैनीताल के 1 मशहूर पर्यटन स्थल का अस्तित्व, भूस्खलन के कारण नष्ट हुआ टिफिन टॉप……..

Nainital Tourist Place Tiffin Top: उत्तराखंड में मंगलवार दोपहर बाद से हुई तेज बारिश के चलते नैनीताल में भारी भूस्खलन हुआ जिसके कारण ऐतिहासिक टिफिन टॉप की डोरथी सीट का अस्तित्व खत्म हो गया है। नैनीताल के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल के अस्तित्व खत्म होने की घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। अब नैनीताल आने वाले पर्यटकों को टिफिन टॉप डोरथी सीट से पूरे शहर का सुंदर नजारा देखने को नहीं मिलेगा। मंगलवार रात नैनीताल में भारी भूस्खलन हुआ जिसके कारण पर यह बड़े-बड़े बोल्डर सड़कों पर आ गए, जिसकी आवाज सुनकर लोगों में दहशत देखने को मिली।

खत्म हुआ नैनीताल के 1 मशहूर पर्यटन स्थल का अस्तित्व | Nainital Tourist Place Tiffin Top

आपको बता देंगे कई सालों से सरोवर नगरी नैनीताल में टिफिन टॉप पर भूस्खलन हो रहा था, लेकिन मंगलवार रात को भूस्खलन ने इस ऐतिहासिक स्थल का अस्तित्व ही खत्म कर दिया है। मंगलवार को हुई तेज बारिश के चलते नैनीताल में करीब 11:00 बजे भूस्खलन हुआ जिसके कारण डोरथी का अस्तित्व खत्म हो गया।

भूस्खलन के कारण नष्ट हुआ टिफिन टॉप | Nainital Tourist Place Tiffin Top

आप को बता दे की टिफिन टॉप नैनीताल का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है यहां से नैनीताल शहर का सुंदर व्यू देखने को मिलता है यहां पर अटैक कई किलोमीटर दूर से ट्रैक करते हैं पिछले 3 साल से यहां लगातार घुसकर हो रहा था। मई 2023 में भी टिफिन टॉप में दरारें देखी गई थी, जिसके कारण पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए इसे बंद कर दिया गया था। लेकिन कुछ समय बाद टिफिन टॉप पर्यटन स्थल को फिर खोला गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोबारा से शुरू करने के कारण ही टिफिन टॉप पर अस्तित्व खत्म हुआ है। Nainital Tourist Place Tiffin Top

यह भी पढ़ें |

 1 युवक डूबता रहा, डूबते दोस्त को छोड़ पहुंचे घर, मृतक के गायब कपड़े और मोबाइल, पुलिस जांच में जुटी

15 जून के लिए पुलिस ने बनाया यातायात प्लान, कैंची धाम में भव्य मेले का होने जा रहा आयोजन

1 दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे उपराष्ट्रपति, बाबा नीम करोली के किए दर्शन

Leave a Comment