पर्वतारोहण प्रेमियों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होगी नंदा देवी पर्वत पर…..

Nanda Devi Trek to be open soon: करीब चार दशक के बाद उत्तराखंड की सबसे ऊंची और पर्वतीय चोटियों में शामिल नंदा देवी पर्वत को एक बार फिर पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी शुरू की जा रही है। भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन ने इसे लेकर पर्यटन सचिव धीराज गब्याल को एक प्रस्ताव भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार पर्यटन विभाग, भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन और वन विभाग के द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त सहयोग से इस प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अगर यह योजना लागू होती है तो करीब चार दशक के बाद पर्वतारोहियों को नंदा देवी शिखर की चढ़ाई करने का मौका मिल सकता है।

आपको बता दें कि साल 1983 में नंदा देवी शिखर पर पर्वतारोहण पर पूरी तरह से बैन कर दिया गया था। यह बैन पर्यावरणीय सुरक्षा, जैव विविधता और क्षेत्र की धार्मिक संवेदनशीलता को देखते हुए लगाया गया था। नंदा देवी शिखर यदि पर्यटकों के लिए खोला जाता है तो यह न केवल साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहियों को आकर्षित करने का उद्देश्य पूरा करेगा।

साथ ही इस कदम से राज्य में न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि उत्तराखंड को साहसिक पर्यटन का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में भी मदद मिलेगी। हालांकि इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय केंद्र और पर्यावरण मंत्रालय की सहमति के बाद ही लिया जाएगा।

Rupa
Rupa

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.