National Creators Award : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस के लिए खुशखबरी, सरकार नेशनल क्रिएटर अवार्ड से करेगी सम्मानित, पीएम मोदी ने को घोषणा |

डिजिटल (National Creators Award) की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले कंटेंट क्रिएटर के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। सरकार के द्वारा इन क्रिएटर को सम्मानित करने का फैसला किया गया है। कंटेंट क्रिएटर अपनी कला और ज्ञान लोगों तक पहुंचाते हैं, अलग-अलग विषयों और मुद्दों पर अपनी बात रखने वाले क्रिएटर के सोशल मीडिया अकाउंट पर करोड़ों की संख्या में फॉलोअर्स भी होते हैं।

सरकार के द्वारा सम्मानित किए जाने के लिए कंटेंट क्रिएटर नॉमिनेशन कर सकते हैं। आपको बता दें कि कंटेंट क्रिएटर को सम्मानित करने की योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही है, जिसमें देशभर के कंटेंट क्रिएटर प्रतिभाग कर सकेंगे। इसके लिए सरकार की तरफ से नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी शुरू की कर दी गई है। National Creators Award

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अलग-अलग विषय और मुद्दों पर अपनी बात रखने कर देश भर के लोगों को जागरूक करने वाले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर या कंटेंट क्रिएटर को सम्मान देना सरकार का उद्देश्य है। National creator award होने के बाद पीएम मोदी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि “हमारे क्रिएटर समुदाय के लिए यह एक शानदार मौका है जो पूरे भारत में मौजूद असाधारण प्रतिभा को सबके सामने ला रहा है”।

यहां करे नॉमिनेशन | National Creators Award

समाज में जागरूकता फैलाने वाले कंटेंट लोगों के लिए अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को जागरूक करने वाले कंटेंट क्रिएटर के लिए सरकार के द्वारा बाकायदा MyGovt.in नाम से पेज तैयार किया गया है। जिसमें पीएम मोदी का एक कोर्ट भी लगाया गया है जिसमें कैप्शन दिया गया है कि “मैं देख रहा हूं कि आपका कंटेंट हमारे देश के लोगों कैसे प्रभावित करता है और हमारे पास इस प्रभाव को और भी अधिक प्रभावी बनाने का मौका है”।

क्या है नॉमिनेशन की प्रक्रिया | National Creators Award

पुरस्कार के लिए नॉमिनेशन करने के लिए सबसे पहले आपको mygov की वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाएं। इसके बाद अपने पेज पर नेशनल क्रिएटर अवार्ड 2024 का विकल्प दिखेगा जहां जाकर आप अपनी जरूरी डिटेल्स डालकर नॉमिनेशन भरें। यह पेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी के जरिए लॉगइन करें। अपनी सबसे शानदार रियल या वीडियो को कैटेगरी चुनकर अपने कुछ सोशल मीडिया लिंक अटैक करें।

यह भी पढ़े |

पुलवामा हमले की बरसी पर याद किया शहीदों का बलिदान, 40 जवान हुए थे शाहिद |