परिवहन विभाग का नया फैसला, अलग–अलग रंगो के अलावा सीएनजी को मिलेंगे नए परमिट | New Permit For CNG Vehicle

राज्य सरकार (New Permit For CNG Vehicle) के द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए परिवहन विभाग ने घंटाघर और परेड मैदान के आसपास 2 किलोमीटर क्षेत्र में बिना जीपीएस वाले सार्वजनिक यात्री वाहनों का संचालन बंद कर दिया है संभागीय परिवहन प्राधिकरण ने यह निर्णय लिया है कि इस क्षेत्र में अब सिर्फ वही यात्री वाहन चलेंगे जिम जीपीएस लगा होगा घंटाघर से दिलाराम चौक सर्वे चौक बिंदलपुर अरागढ़ चौक और सहारनपुर चौक तक की है प्रतिबंध लागू रहेगा।

23 दिसंबर को हुई संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे की अध्यक्षता में हुई थी जिसके कुछ निर्णय गुरुवार 11 जनवरी को राज्य सरकार के द्वारा स्वीकृति दी गई। प्राधिकरण के सचिव आरटीओ सुनील शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यातायात को सुधारने के लिए को लेकर यह बड़े कदम उठाए गए हैं।

नियम नहीं मानने वालों पर Permit निरस्त रद्द करने के कार्यवाही पुलिस के द्वारा की जाएगी तो वही नो पार्किंग जोन में भी गाड़ी खड़ी करने पर गाड़ी का परमिट रद्द किया जाएगा। आपको बता दें कि घंटाघर के आसपास में चलने वाले सभी सिटी बस, निजी बस, टैक्सी, ऑटो, विक्रम, मैक्स आदि सभी में जीपीएस लगाया जाएगा तभी उसको चलने की इजाजत दी जाएगी।

जोगीवाला, बद्रीपुर, नवादा, डिफेंस कॉलोनी, रिस्पना पुल, आराघर चौक, प्रिंस चौक, दर्शन लाल चौक, परेड ग्राउंड मार्ग पर चलने वाले ओमनी टाटा मैजिक को दिए गए परमिट में 50% गाड़ियां इसी मार्ग पर चलेंगी जबकि बची हुई 50% गाड़ी परेड मैदान, सुभाष रोड, मोहकमपुर, नवादा तक चलेंगे।

ओमनी टाटा मैजिक परमिट दिए जाने के बाद यदि ड्राइवर अपना परमिट बदलना चाहता है तो वह शासन से 19 नए मार्ग स्वीकृत होने के बाद ही दोबारा आवेदन कर सकेंगे। पहले पाव पहले आओ पहले पाओ के तहत नए परमिट आवंटित किए जाएंगे। आपको बता दें कि प्राधिकरण की ओर से जनपद उत्तरकाशी में वाहनों की गति सीमा निर्धारित करने और टिहरी में नए मार्गों को वाहन संचालन के लिए खोले जाने के निर्णय को भी शासन ने मंजूरी दे दी है।

जीपीएस से सरकार की निगरानी में रहेंगे यात्री वाहन। New Permit For CNG Vehicle

परिवहन विभाग घंटाघर और उसके पास के क्षेत्र में सभी यात्री वाहन के दिन में कितनी बार संचालित हो रहा है। इस बारे में पूरी जानकारी रखिए जीपीएस से परिवहन विभाग हर वाहन की निगरानी कर सकेगा। इसके साथ यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि वहां का संचालन परमिट की शर्तों के अनुसार हो।

सीएनजी ऑटो को मिलेंगे नए Permit। New Permit For CNG Vehicle

हरिद्वार में देवपुरा, अग्रसेन चौक, ऋषिकुल, शंकराचार्य चौक,चंडीपुल, श्यामपुर, कांगड़ी, गोंडीखाता, लालढांग मार्ग पर मिनी बसों के परमिट दिए जाएंगे तो वही देहरादून में प्रेम नगर, बड़ोंवाला, शिमला बायपास, आईएसबीटी मार्ग पर मिनी बसों को 11 परमिट को मंजूरी दी जाएगी। देहरादून के रायपुर, बालावाला में 9 मार्गो पर कलर के हिसाब से बसों के संचालन के शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। आपको बता दें कि देहरादून में शहर में 19 नए मार्गों पर मिनी या ओमनी बसों के संचालन के प्रस्ताव को शासन को भेजा गया है।

विक्रम टेंपो के बदलेंगे रंग। New Permit For CNG Vehicle

संभागीय परिवहन प्राधिकरण ने देहरादून और हरिद्वार जिले में संचालित ठेका परमिट विक्रम टेंपो वाहनों का रंग सुनिश्चित कर दिया है। आपको बता दें किसंभागीय परिवहन प्राधिकरण में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि एक केंद्र का वहां दूसरे केंद्र में संचालित किया जा रहा है जिसके कारण यह दबाव भी बढ़ रहा है और आपसी विवाद के मामले भी सामने आ रहे थे। प्राधिकरण ने केंद्र बार वहां के रंग इन पर चार इंच चौड़ी पट्टी और छत के हिसाब से रंग निर्धारित किए हैं रंग निर्धारण के बाद यदि कोई विक्रम टेंपो दूसरे केंद्र में संचालित किया जाता है तो चालान की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े |

डीजीपी उत्तराखंड ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राज्य की पुलिस को देश की टॉप 5 पुलिस फोर्स में शामिल करने का रखा लक्ष्य |

Leave a Comment