कैंची धाम (New Tunnel In Kainchi Dham) मंदिर देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन गया है। हर रोज हजारों श्रद्धालु नीम करोली बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर सरकार ने वाहन पार्किंग की समस्या को दूर किया है और व्यवस्थाओं में भी खूब तेजी हो गई है।
अल्मोड़ा– हल्द्वानी हाईवे पर स्थित प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर को मंदिर माला मिशन में शामिल होने के बाद व्यवस्थाएं बहुत तेज कर दी गई हैं। हजारों श्रद्धालुओं के लगातार आने की वजह से इस क्षेत्र को जाम से निजात दिलाने को तैयार होने वाले बाईपास में टनल निर्माण प्रस्तावित कर दिया गया है। यहां 2 किलोमीटर बनने वाले बाईपास में करीब 260 मीटर लंबाई का टनल निर्माण किया जाएगा।
बाईपास के निर्माण का सर्वे भी पूरा हुआ | New Tunnel In Kainchi Dham
हाईवे से हली– हरतपा रोड होते हुए बनने वाले 2 किलोमीटर बाईपास से पहाड़ से आने जाने वाले वाहन कैची मुख्य बाजार में ना जाकर बाईपास से आया जाया करेंगे। आपको बता दे की एनएच के सहायक अभियंता के अनुसार सर्वे कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है जहां से रिपोर्ट्स स्वीकृति को केंद्रीय सड़क व भूतल मंत्रालय भेज दी जाएगी।
टनल निर्माण से यातायात होगा सुरक्षित | New Tunnel In Kainchi Dham
एनएच के सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे के अनुसार 260 मी टनल निर्माण का सर्वे पूरा कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। विभागीय अधिकारियों ने दावा किया है की टनल निर्माण से भविष्य में यातायात सुरक्षित हो सकेगा। केंद्रीय सड़क व भूतल मंत्रालय से भी टनल को हरी झंडी मिलने की पूरी उम्मीद है New Tunnel In Kainchi Dham
देहरादून पहुंचा किसान आंदोलन, कही लगाया जाम तो कही की तालाबंदी |