Nitish Kumar And Chandrababu Naidu On NDA : समर्थन को लेकर कौन से 4 केंद्रीय मंत्रालय मांग रहे नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने (Nitish Kumar And Chandrababu Naidu) के बाद सरकार की गठन को लेकर अटकलें लग रही है। नई सरकार के गठन को लेकर बीजेपी से चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार ने अलग-अलग मंत्रालय की मांग की है आपको बता दें कि चुनाव नतीजे में भाजपा बहुमत से जीती है लेकिन इन चुनावों में किंगमेकर के रूप में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू उभरे हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद सरकार की गठन को लेकर अटकलें लग रही है। नई सरकार के गठन को लेकर बीजेपी से चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार ने अलग-अलग मंत्रालय की मांग की है आपको बता दें कि चुनाव नतीजे में भाजपा बहुमत से जीती है लेकिन इन चुनावों में किंगमेकर के रूप में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू उभरे हैं।

बीजेपी से क्या-क्या मांग कर रहे चंद्रबाबू नायडू | Nitish Kumar And Chandrababu Naidu

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को समर्थन देने के लिए TDP के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू बीजेपी से आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य का दर्जा और लोकसभा स्पीकर का पद मांगा। साथ ही नायडू ने केंद्र की नई कैबिनेट मंत्रालय में कई अहम मंत्रालय भी मांगे हैं, जिसमें आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के साथ सड़क परिवहन मंत्रालय भी शामिल है।

नीतीश ने की कौन से मंत्रालय की मांग | Nitish Kumar And Chandrababu Naidu

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र में एनडीए सरकार को समर्थन देने के लिए रेल मंत्रालय की मांग की है आपको बता दें कि जेडीयू के नीतीश कुमार और टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू दोनों ने बीजेपी से ग्रामीण विकास और जल शक्ति मंत्रालय की भी मांग की है। आपको बता दें कि पहले यह अटकालीन लगाई जा रही है एनडीए को समर्थन देने के लिए नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू लोकसभा स्पीकर का पद मांग रहे हैं, लेकिन अभी है साफ हो गया है कि दोनों ही एनडीए को समर्थन के एवज में कई बड़े मंत्रालय लेना चाह रहे हैं। Nitish Kumar And Chandrababu Naidu

ये भी पढ़े:  Who Slap Kangana Ranaut : नवनिर्वाचित सांसद कंगना को CISF के 1 जवान ने मारा थप्पड़, विवादित बयान से जुड़ा है मामला

यह भी पढ़े |

 NDA के पक्ष के एवज में लोकसभा स्पीकर पद की मांग, चन्द्रबाबू नायडू ने भी दिया NDA को सहयोग

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.