संदिग्ध तरीके से One Direction सिंगर Liam Payne का 31 साल की उम्र में निधन, म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक

Liam Payne Death: प्रसिद्ध ब्रिटिश बॉयबैंड वन डायरेक्शन (One Direction) के के पूर्व मेंबर लियाम पायने (Liam Payne) का 31 साल की उम्र में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में एक होटल की बालकनी से गिरकर उनकी मौत हो गई। लियम पायने की मौत 16 अक्टूबर की बताई जा रही है।

संदिग्ध तरीके से One Direction सिंगर Liam Payne का 31 साल की उम्र में निधन

लियाम पायने वन डायरेक्शन के दूसरे मेंबर नियाल होरान (Nial Horan) के म्यूजिक प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए अर्जेंटीना पहुंचे थे। दोनों ने एक ही स्टेज पर परफॉर्म किया था इस दौरान उन्होंने अपने पास्ट में नशे की लत आदि और अपने संघर्षों पर बात की थी। आपको बता दें कि अभी तक तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह नशे की हालत में धुत होकर बालकनी से गिरे या फिर दुर्घटनावश। पुलिस के द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार “म्यूजिशियन और गिटारिस्ट व‘न डायरेक्शन’ बैंड के पूर्व सदस्य लियाम पायने की मौत होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर हुई है।”

लियम की फैंस की माने तो लिया लियाम का मर्डर किया गया है। लियम जिस होटल के कमरे में रह रहे थे वहां पर सामान टूटा फूटा मिला है। लियाम की मौत के बाद से ही पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री शोक में है। चार्लीपुथ, जेडवर्ड और पेरिस हिल्टन जैसे बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है।

यह भी पढ़ें |

पत्नी मीरा संग मसूरी पहुंचे अभिनेता शाहिद कपूर, फैंस ने किया जोरदार स्वागत

ये भी पढ़े:  टीएस चुनाव में पहले वोट के रूप में तेलंगाना में ऐतिहासिक होम वोटिंग विकल्प शुरू किया गया
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.