नैनीताल से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां दोस्तों के साथ घूमने (Person died In Waterfall In Nainital) आए एक युवक की वॉटरफॉल में डूबने से मौत हो गई है। युवक का शव पुलिस ने वॉटरफॉल से बरामद कर लिया है, जिसके बाद परिजनों में हड़प्प मच गया है।
डूबते दोस्त को छोड़ पहुंचे घर | Person died In Waterfall In Nainital
युवक की वॉटरफॉल में डूबने की घटना मंगलवार की बताई जा रही है, जहां मंगलवार को मोहित आर्य अपने पांच दोस्तों के साथ उधम सिंह नगर से ज्योतिकोट पेट्रोल पंप के पास के ढकियाताल गधेरे पहुंचा था। सभी दोस्त यहां पार्टी कर अपने घर चले गए, लेकिन मोहित घर नहीं पहुंचा। बुधवार तक भी मोहित के घर नहीं पहुंचने पर उसके परिजनों ने मोहित की गुमशुदगी दर्ज कराई। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस के द्वारा जांच की जाने के बाद पता चला की मोहित अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए नैनीताल वॉटरफॉल गया था।
जांच करने पर मोहित के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि मोहित गदेरे मे लापता हो गया था, उन्होंने डर के कारण यह बात किसी को नहीं बताई और अपने घर चले गए। युवकों से मिली जानकारी पर पुलिस और SDRF की टीम ने मोहित का शव गदेरे से बरामद किया, जिसको पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैI युवक के परिजनों की ओर से फिलहाल किसी तरह की कोई तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू करती है। Person died In Waterfall In Nainital
पुलिस जांच में जुटी | Person died In Waterfall In Nainital
वाटरफॉल में मोहित के शव के मिलने के बाद नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि हिडन फाॅल में डूबकर युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मोहित के दोस्तों से पूछताछ और मामले में अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों जानकारी मिल पाएगी।
आपको बता दें की मोहित के वॉटरफॉल में डूबने के बाद मोहित का शव तो बरामद हो गया लेकिन मोहित के कपड़े और मोबाइल वहां से गायब है, जो कि पुलिस को अभी तक नहीं मिले हैंI जिसके कारण पुलिस हर एंगल से इस घटना की जांच कर रही है। मोहित के दोस्तों से पूछताछ के बाद ही पूरे प्रकरण का खुलासा हो सकेगा। Person died In Waterfall In Nainital
यह भी पढ़े |
पेयजल समस्या से जल्द मिलेगी निजात, विभाग ने तैयार किया प्लान, 4.67 करोड़ खर्च का लगाया अनुमान