Panchayat Chunav New Date Announced: उत्तराखंड में लंबित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तारीखों का ऐलान हो गया है। नैनीताल हाई कोर्ट के द्वारा शुक्रवार को पंचायत चुनाव से रोक हटाने के बाद आज नई तारीखों का ऐलान किया गया है। जिसके बाद उत्तराखंड में हरिद्वार जिले को छोड़कर सभी जिलों में चुनाव और मतदान की तिथियों का ऐलान किया गया है।
जानकारी के अनुसार आगामी 24 और 28 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे जबकि 31 जुलाई को मतगणना होने की संभावना जताई जा रही है। आपको बता दें कि अभी चुनाव की तारीख को लेकर अंतिम अधिसूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन इतना तय है कि पूर्व की तरह ही दो चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे।
पंचायत चुनाव की तारीख को लेकर 30 जून को जिला निर्वाचन अधिकारियों की ओर से आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी। पहले चरण के मतदान 24 जुलाई और दूसरे चरण के मतदान 28 जुलाई को किए जाएंगे जबकि 31 जुलाई को एक साथ दोनों चरणों की मतगणना की जाएगी।

