हल्द्वानी के (Paramilitary In Haldwani) बनभूलपुरा में हुई घटना के बाद हल्द्वानी में पैरामिलिट्री की तीन कंपनियों ने मोर्चाबंदी संभाली है। डीएम वंदना सिंह ने बताया कि पैरामिलिट्री पहुंच गई है। 10 फरवरी की सुबह तक मिलिट्री भी पहुंच जाएगी।
गुरुवार को है हल्द्वानी बवाल के दौरान अतिक्रमण हटाने गई तीन पर हमला करने के बाद उपद्रवियों ने थाने को भी जलाने की कोशिश की थी इतना ही नहीं उपद्रवियों की भीड़ में मिश्रित इलाके में घुसकर सांप्रदायिक दंगा फैलाने की भी कोशिश की हालांकि प्रशासन में समय रहते हालात पर काबू पाया। Paramilitary In Haldwani
Haldwani में कहीं भी सांप्रदायिक हिंसा नहीं हुई | Paramilitary In Haldwani
पुलिस प्रशासन के द्वारा समय पर रहते हालात पर काबू पाए जाने के बाद बनफूल पुरा में भरकर हिंसा की आग से पूरे शहर को जलने से बचा लिया गया हिंसा में जहां चार लोगों की मौत हुई है तो वहीं 250 से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की पुष्टि हुई है हालांकि नैनीताल की डीएम ने यह साफ किया है कि हल्द्वानी में कहीं भी सांप्रदायिक हिंसा नहीं हुई है।
नैनीताल की डीएम बना सिंह ने बताया कि हल्द्वानी में हालात पर काबू पाने के लिए पैरामिलिट्री फोर्सेज की तीन कंपनियां पहुंच गई है और शनिवार तक सेना भी पहुंच जाएगी। डीएम बना सिंह का कहना है कि 10 फरवरी की सुबह तक मिलिट्री भी हल्द्वानी पर अपना चार्ज संभालेगी। Paramilitary In Haldwani
यह भी पढ़े |
अतिक्रमण अभियान के तहत बड़ी हिंसा में गई 4 लोगो की जान, उपद्रवियों से होगी सरकारी नुकसान की वसूली |