Parshad Oath Ceremony In Rishikesh: आज नगर निगम ऋषिकेश में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान और 40 पार्षदों ने शहर के विकास के लिए शपथ ली। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और जिलाधिकारी सविन बंसल भी मौजूद थे।
शपथ ग्रहण की प्रक्रिया में सबसे पहले जिलाधिकारी सविन बंसल ने मेयर शंभू पासवान को शपथ दिलाई, इसके बाद शंभू पासवान ने सभी पार्षदों को शपथ दिलवाई। शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित मेयर ने कहा कि, “शहर में जो सरकार बनी है, उसे बेहतर तरीके से चलाया जाएगा, ताकि ऋषिकेश का समग्र विकास हो सके।”
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस अवसर पर नगर निगम के नव निर्वाचित बोर्ड के सभी सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्रवासियों का जो सैलाब उमड़ा है, उससे यह स्पष्ट है कि लोग अपने नेताओं और नगर निगम की कार्यप्रणाली से कितनी उम्मीदें रखते हैं। मंत्री ने लोगों के प्यार और सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए शहर के विकास में सभी का साथ मांगा।

