PCS Exam Advisory Issues By UKPSC: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने 29 जून को आयोजित होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने अभ्यर्थियों को मानसून की स्थिति और प्रमुख शहरों में संभावित ट्रैफिक जाम को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरतने को कहा है।
वीकेंड के दौरान भारी ट्रैफिक जाम
आपको बता दें, आयोग के सचिव के अनुसार, वर्तमान में राज्य में मानसून के चलते पर्वतीय इलाकों में रस्ते बंद होने की संभावना रहती है। साथ ही, चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन के कारण हरिद्वार, रुड़की और ऋषिकेश जैसे शहरों में वीकेंड के दौरान भारी ट्रैफिक जाम की आशंका जताई जा रही है।
आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध
ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने की किसी भी आशंका से बचने के लिए समय से पहले ही अपनी योजना बनाएं और केंद्र पर पूर्व समय में पहुंच जाएं। जानकारी के अनुसार, परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिसमें पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तो वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। साथ ही,
आयोग ने अभ्यर्थियों से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से उपलब्ध एडमिट कार्ड समय रहते ही डाउनलोड करने की अपील की है।

