Pickpocket Gang Arrested In Rishikesh: उत्तराखंड के ऋषिकेश में पुलिस ने एक टप्पेबाज गैंग को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह में 7 महिलाएं शामिल थीं। बताया जा रहा है कि महिलाएं खास तौर पर तीर्थयात्रियों को निशाना बनाकर उनका सामान चोरी करती थीं।
बातों में उलझाकर वारदात को देती हैं अंजाम
आपको बता दें, लक्ष्मणझूला थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कोलकाता निवासी अंशुमाला बंसल ने बताया कि 3 मई को ऋषिकेश के गीता आश्रम के पास सात महिलाओं ने उन्हें बातों में उलझाया और उनका बैग चोरी कर लिया। बैग में 2500 रुपये नकद, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और अन्य कीमती दस्तावेज मौजूद थे।
घटना की सूचना मिलते ही लक्ष्मणझूला पुलिस और फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने जांच शुरू की। 4 मई को पुलिस ने ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम के नाग बाबा तिराहे पर 7 संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि इन्हीं महिलाओं ने चोरी की थी, और तलाशी के दौरान अंशुमाला का चोरी हुआ बैग बरामद कर लिया गया।
आरोपियों की पहचान
पुलिस के अनुसार, महिलाओं की पहचान नैना, प्रिया, प्रीति, साक्षी, कोमल, सोनिया और शारदा निवासी (दिल्ली) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, यह गैंग चारधाम यात्रा और त्योहारों के दौरान गिरोह बनाकर अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर वारदातों को अंजाम देती हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

