पायलट बाबा की मौत पर खुल रहे नए राज, करोड़ों रुपए की हेरा फेरी……

Pilot Baba Ashram Property Dispute: हरिद्वार में स्थित पायलट बाबा के आश्रम में साधु- संतों पर आश्रम के करोड़ों रुपए की हेरा फेरी का संगीन आरोप उनके शिष्य ब्रह्मानंद गिरी द्वारा लगाया गया था, जिस पर पुलिस द्वारा इस विषय पर जांच शुरू की गई है।

एसआईटी कर रही मामले की जांच

आपको बतादें, पायलट बाबा की मृत्यु के बाद यह सामने आया कि साधु- संतों ने पैसों के लालच में पायलट बाबा के इलाज पर लापरवाही बरती और करोड़ों रुपए की हेरा फेरी की। पुलिस को केस से जुड़े कोई सुराग न मिलने के कारण एसआईटी टीम का गठन किया गया है। एसआईटी अब जांच कर रही है।


एसआईटी के सदस्यों में जूही मंडल क्षेत्र अधिकारी नगर, मनोज नौटियाल थानाध्यक्ष कनखल, पवन डिमरी एसआईयू हरिद्वार, अमित नौटियाल थाना कनखल, वसीम सीआईयू हरिद्वार और जसवीर थाना कनखल शामिल हैं।

ये भी पढ़े:  3 Days Vasantotsav Festival : राज्यपाल ने किया 3 दिवसीय वसंतोसव का शुभारंभ, राजभवन में सभी लोगो को किया आमंत्रित |
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.