PM Modi 3.0 Cabinet : नए मंत्रालय में बांटें गए मंत्रालय, जानें किस नेता को कौन सा मंत्रालय सौंपा गया, 37 मंत्री मंत्रालय में नहीं किए गए शामिल

तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी (PM Modi 3.0 Cabinet ) ने सोमवार को अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत की I प्रधानमंत्री कार्यालय में पीएम पद का भार संभालने के बाद उन्होंने पहले हस्ताक्षर पीएम किसान निधि के 17वीं किस्त जारी करने की फाइल पर किया 9.3 करोड़ किसानों को इस किस्त से लगभग 20000 करोड रुपए दिए जाएंगे जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह से समर्पित है।

जानें किस नेता को कौन सा मंत्रालय सौंपा गया PM Modi 3.0 Cabinet

सोमवार शाम होते होते केंद्र सरकार के द्वारा मंत्रालय का बंटवारा किया गया। अमित शाह फिर से गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री बनाए गए जबकि राजनाथ सिंह भी दोबारा से रक्षा मंत्री बनाए गए हैं। इसी तरह वित्त मंत्री रही निर्मला सीतारमण को फिर से वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंप गई है। साथ ही एस जयशंकर को भी दोबारा विदेश मंत्रालय दिया गया है जबकि धर्मेंद्र प्रधान भी फिर से शिक्षा मंत्री बनाए गए हैं। यह वह मंत्री हैं जिनको इस कार्यकाल में दोबारा से पहले मंत्रालय दिए गए हैं। PM Modi 3.0 Cabinet

37 मंत्री मंत्रालय में नहीं किए गए शामिल PM Modi 3.0 Cabinet

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में सहयोगियों को भी मंत्रालय दिए गए जिसमें चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण मंत्री बनाया गया तो वहीं ललन सिंह को पंचायत राज मंत्री की जिम्मेदारी सौंप गई है। साथ ही जीतन राम मांझी को लघु उद्योग मंत्री का पद सोपा गया है। आपको बता दें कि नए केंद्रीय कैबिनेट में पिछले कुछ नेताओं को जगह नहीं दी गई है जिसमें स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर और राजीव चंद्रशेखर जैसे बड़े नाम शामिल है।

ये भी पढ़े:  आईएमएफ ने चेतावनी दी है कि एआई से लगभग 40% वैश्विक नौकरियां बाधित होने और असमानता बढ़ने का खतरा है

इसके अलावा पिछले कैबिनेट के जिन मंत्रियों को नए मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है उनमें नारायण राणे, अर्जुन मुंडा, परशोत्तम रुपाला और महेंद्र नाथ पांडे शामिल है। आपको बता दें कि पिछले मंत्री परिषद के लगभग 37 मंत्रियों को नए मंत्री परिषद में जगह नहीं दी गई है। PM Modi 3.0 Cabinet

यह भी पढ़ें |

2014 के बाद अजय टम्टा दूसरी बार केंद्रीय सरकार में करेंगे काम, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिया गया राज्य को उपहार

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.